प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 25.07.19
एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 209/19 दिनांक 24.07.19 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जोल-नाला में मौजूद था तो कार न0 ( एच0पी033सी0-3758) में बैठे (1)कार्तिक सुपुत्र श्री जीत गुलेरिया निवासी टिक्करी (2)राकेश कुमार सुपुत्र श्री चन्द्रमणी निवासी घेरा चौंक (3) विकास गुलेरिया सुपुत्र श्री मोहिन्द्र सिंह निवासी अरठी जिला मण्डी हि0प्र0 की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 43.28 ग्रांम हैरोइन बरामद की । स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 75/19 दिनांक 24.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ख्योड में मौजूद था तो नरपत राम सुपुत्र श्री डागू राम निवासी कालस डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 6 बोतलें अंग्रेजी शराब व 22 बोतले देसी शराब बरामद कीं। निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
गृह -अतिचार व मारपीट का मामला
अभियोग संख्या 113/19 दिनांक 25.07.19 अधीन धारा 451,323,504,427 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजेश कुमार सुपुत्र श्री राम लाल निवासी करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.07.19 को पुष्प राज सुपुत्र श्री नार सिंह ने शिकायतकर्ता के आंगन में प्रवेश कर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला के प्रति क्रूरता का मामला
अभियोग संख्या 29/19 दिनांक 24.07.19 अधीन धारा 498(ए0) 323,504,34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कान्ता देवी पत्नी श्री लैहणू राम निवासी जडोल डाकघऱ कटौला जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ हुई है परन्तु शादी के कुछ समय के बाद शिकायतकर्ता के पति व उसके रिश्तेदारों ने शिकायतकर्ता को दहेज की मांग करके शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया। दिनांक 23.07.19 को शिकायतकर्ता के पति व देवर ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की जिस कारण उसे चोटें आई हैं । स0उ0नि0 दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 366 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 66,300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3चालान व 600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 13,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment