Thursday, July 11, 2019

CRIME REPORT ON 11 JULY

                                      

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 109/19 दिनांक 11.07.19 अधीन धारा 18, 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 11.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम घन्तरयालू नाला के पास मौजूद थे तो कार न0( एच0पी0-28बी0-0943) की तलाशी करने पर अश्वनी कुमार उर्फ नीटू सुपुत्र श्री मोरध्वज निवासी डवारडू डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  20 ग्रांम ओपियम व 11 ग्रांम चरस बरामद की । मु0आ0 प्रमोद कुमार न0 907 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 79/19 दिनांक 10.07.19 अधीन धारा15,18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में उ0नि0 राम लाल अन्वेषणाधिकारी एस0एन0सी0सी0 एफ0एयू0 कुल्लू के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बनाला में मौजूद था तो मडालसा पंजाबी ढाबा की तलाशी करने पर योगिन्द्र पाल सुपुत्र श्री मोहन लाल निवासी सैंज जिला कुल्लू (हि0प्र0) के कब्जा से 3 किलो 852 ग्रांम चूरा पोस्त बरामद किया ।स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 103/19 दिनांक 11.07.19 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री केहर सिंह सुपुत्र श्री हुकुम चन्द निवासी बेलोधार डाकघर खनयोल-बगडा तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 11.07.19 को निर्मल व ओम प्रकाश ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। स0उ0नि0 अमरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 105/19 दिनांक 11.07.19 अधीन धारा 341, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ओम प्रकाश सुपुत्र श्री बसन्त राम निवासी न्यारा डाकघर करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.07.19 पवन कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।मु0आ0 छज्जू राम न0 60 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 181/19 दिनांक 10.07.19 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बालक राम सुपुत्र स्वर्गीय श्री रतन  चन्द निवासी सलापड़  डाकघर  सलापड़ कलौनी  तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि सलापड़ पुल के पास  एक कार न0 ( एच0आर005ए0जैड0-1289) तेज रफतारी से आई और  कार न0 (पी0बी001ए0-3707)को टक्कर मार दी। स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

 

आवश्यक सूचना:-

सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि राष्टीय मानव अधिकार आयोग, भारत नई दिल्ली दिनाँक 25/26 जुलाई 2019 को शिमला में एक शिविर/ खुली अदालत का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें लम्बित चले आ रहे मामलों एवं अन्य महत्वपूर्ण मानवाधिकार से सम्बन्धित मुद्दों का निपटारा किया जाएगा। आम जन से निवेदन है कि यदि उनका भी कोई मानवाधिकार हनन से सम्बन्धित को मुद्दा हो तो वे उपरोक्त अवधी से पहले राष्टीय मानवाधिकार आयोग भारत नई दिल्ली को इस बारे सूचित कर देँ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 121 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  22,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                      

 

 

No comments:

Post a Comment