आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 70/19 दिनांक 14.7.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारीअधिनियम के अन्तर्गत थाना पधर में स.उ.नि.कुलमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 14.7.2019 समय करीब 9 बजे राम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम हिमरीगंगा में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर जितेन्द्र कुमार सपुत्र श्री घनश्याम निवासी गांव सयूंण, डाकघर व तहसील पधर, जिला मण्डी के कब्जा से 7 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की। स.उ.नि.कुलमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
मारपीट का मामला:-
अभियोग संख्या 71/19 दिनांक 15.7.2019 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं. सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधऱ में शिकायतकर्ता दीपक धीमान निवासी गाँव व डाकघर अप्पर गलोड, तहसील ज्वालामुखी, जिला काँगडा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 14.7.2019 समय करीब 11.30 बजे रात शिकायतकर्ता के ऊपर मूकाम वरोट में आसू व कुछ अन्य अनजान लोगों द्वारा हमला किया गया । मु.आ.सरवण कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 177 व उल्लंघनकर्ताओं से 44,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/- रुपये जुर्माना,एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 200/- जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment