Monday, July 15, 2019

Crime Report on 14 July

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 122/19 दिनांक 14.7.2019 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस.  अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मु.आ.मनवीर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सुनील कुमार उर्फ नीलू  सपुत्र श्री मनी राम निवासी गांव कश रक्कड, डाकघर भराडू, तहसील जोगिन्द्रनगर, जिला मण्डी के कव्जा से 5 ग्राम हैरोईन बरामद की।

      आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 67/19 दिनांक 13.7.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारीअधिनियम के अन्तर्गत थाना पधर में स.उ.नि.कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत श्याम लाल सपुत्र श्री जीवन लाल निवासी गांव मैगल, डाकघर विजनी तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 1 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। स.उ.नि.कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

मारपीट का मामला:-

 

अभियोग संख्या 69/19 दिनांक 14.7.2019 अधीन धारा 341,323,,504,506,34 भा.दं. सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधऱ में शिकायतकर्ता कौल सिंह सपुत्र श्री सौणु राम निवासी गाँव मेहड, डाकघर टाण्डू, तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 14.7.2019 समय करीब 6.30 बजे प्रात: जब शिकायतकर्ता का पुत्र खेतों में काम कर रहा था तो वहां पर सुरेन्द्र कुमार, वनीता देवी व गुड्डी देवी आये व शिकायतकर्ता व उसके पुत्र के साथ मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । मु.आ.सरवण कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

      चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  316 व  उल्लंघनकर्ताओं से 54,100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 18 चालान व 1800/- रुपये जुर्माना,एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 14,600/- जुर्माना बसूल   किया  है ।

 

No comments:

Post a Comment