Saturday, July 20, 2019

CRIME REPORT ON 20 JULY


उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 87/19 दिनांक 19.07.19 अधीन धारा  174 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी पी0ओ0 सैल  मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.07.19 को इन्होने टीम के अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ उद्वघोषित अपराधी संजू मोहम्मद सुपुत्र श्री नूर मोहमम्द निवासी अमरुद्वार  डाकघर  गढ़सा तहसील भुंतर  जिला कुल्लू (हि0प्र0) को वाशिंग (कुल्लू) से  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी, जो कि अभियोग संख्या 27/2007  दिनांक 16.02.07 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187, 196 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट में वांछित था तथा दिनांक 08.05.19 को माननीय अदालत् सी0जे0एम0 मण्डी द्वारा उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था। स0उ0नि0 नीरत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 72/19 दिनांक 19.07.19 अधीन धारा 341, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सरस्वती देवी सुपुत्री स्वर्गीय श्री मन्शा राम निवासी समैला तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  19.07.19 को जब यह खेतों में पानी लगाने का कार्य कर रही थी तो लक्की व विजय कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसे जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रही है

 

 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 86/19 दिनांक 19.07.19 अधीन धारा 279 भा0द0स0 व अधीन धारा 184 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0आ0 योगिन्द्र पाल न0 39 के अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि एक सूचना के आधार पर जब यह  अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  मौका पर रवाना हुआ तो पाया कि मुकाम दवाड़ा  के पास  गाडी न0( एच0पी0-01के0-4378) जिसे ड्राईवर कमल कुमार सुपुत्र श्री बेसर राम निवासी घनयारी जिला मण्डी (हि0प्र0) व गाडी न0( एच0पी069-4212) जिसे ड्राईवर राजिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री प्रेम लाल निवासी देलग  डाकघर भटेड़  जिला मण्डी  चला रहा था, आपस में टकरा गई हैं तथा यह  हादसा उपरोक्त दोनो गाडियों के ड्राईवर की तेज रफ्तारी व  लापरवाही के कारण हुआ । मु0आ0 योगिन्द्र पाल न0 39 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 चालान

           मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 210 चालान व उल्लंनकर्ताओं से  84,300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गच 6चालान  उल्लंघनर्ताओं से 600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है  तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत  1 चालान व 4500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                                 

 

No comments:

Post a Comment