Friday, July 5, 2019

CRIME REPORT ON 05 JULY


 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 180/19 दिनांक 04.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  04.07.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  डडौर चौकं पर मौजूद थे तो  ओम प्रकाश सुपुत्र श्री  भागीरथ निवासी भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  18 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं ।  स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1        अभियोग संख्या 67/19 दिनांक 05.07.19 अधीन धारा 341,323,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी  में  शिकायतकर्ता श्री अनिल कुमार सुपुत्र श्री रामेश्वर राम निवासी लिहोटी धार डाकघऱ चैलचौंक तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  04.07.19 को नैण सिंह, विद्या देवी व करतार सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 प्रकाश चन्द न0 911 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 62/19 दिनांक 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री द्रौपती देवी पत्नी श्री मनी राम निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  04.07.19 को बृज लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।

 

चालान

           मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  210 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  62,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है  तथा  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 900/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 


 

 

No comments:

Post a Comment