Wednesday, July 17, 2019

CRIME REPORT ON 17 JULY


एन0डी0पी0एस0अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 125/19 दिनांक 17.07.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 मनवीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 17.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जोगिन्द्रनगर रेलवे फाटक पर मौजूद था तो राहुल सुपुत्र श्री जगदीश चन्द निवासी बार्ड संख्या 3 तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 26 साल के कब्जा से  4 ग्रांम हैरोइन बरामद की। मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

2        अभियोग संख्या 83/19 दिनांक 16.07.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  मु0आ0 गोपाल सिंह न0 924 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त  व नाकाबन्दी पर मुकाम औट टनल के पास मौजूद था तो  गाडी न0(एच0आर0-99ए0सी0एन0-टी0-5699) की तलाशी करने पर तुले राम सुपुत्र श्री कान्शी राम निवासी फरयादी डाकघर गुसैणी तहसील बंजार जिला कुल्लू (हि0प्र0) व  सुखी राम सुपुत्र श्री वीरु राम निवासी चहड़ी डाकघर चनौण तहसील बंजार जिला कुल्लू (हि0प्र0) के कब्जा से  957 ग्रांम चरस बरामद की । मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  बालीचौकी  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3       अभियोग संख्या 84/19 दिनांक 16.07.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में निरीक्षक ललित महन्त  प्रभारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 16.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त  व नाकाबन्दी पर मुकाम  धामण पुल पर मौजूद था तो हरजीत सिंह सुपुत्र रतन दास निवासी पंखवा डाकघर निरमण्ड जिला कुल्लू हि0प्र0 के कब्जा से 826 ग्रांम चरस बरामद की ।स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  73/19 दिनांक 16.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमांद के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  16.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सुहड़ा में मौजूद था  तो लक्ष्मण सुपुत्र श्री खीमा राम निवासी सुहड़ा ड़ाकघर सेगली तहसील कटौला जिला मण्डी  हि0प्र0 की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं ।  स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह  प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 115/19 दिनांक 16.07.19 अधीन धारा 341, 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रोशन लाल सुपुत्र श्री लछ्मण दास निवासी मोरला डाकघर ब्रांग तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.07.19 को देशराज सुपुत्र श्री रेलू राम निवासी कोट तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 प्रमोद कुमार न0 907 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत165 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 34,400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  7 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से  700/-रुपये जर्माना बसूल किया है तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत  1चालान व  7100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                             

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment