Wednesday, July 31, 2019

CRIME REPORT ON 31 JULY


 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1        अभियोग संख्या 122/19 दिनांक 30.07.19 दिंनांक 341,504,506,34 भा0द0स0  पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सरला देवी पत्नी श्री पृथ्वी चन्द निवासी रोसो डाकघऱ सधोट उप तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.07.19 को जगत राम पुत्र श्री चेत राम निवासी रोसो डाकघर स्धोट उप तहसील टिहरा जिला-मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 कृष्ण कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 116/19 दिनांक 30.07.19 अधीन धारा 341, 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जयचन्द सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी बाजहू डाकघऱ बखरोट तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.07.19 को शशि ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 छज्जू राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

ले भागने या भगा ले जाने का मामला

 

अभियोग संख्या 117/19 दिनांक 31.07.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 30.07.19 को शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी घर से विना कुछ बताये कही चली गई जिसे शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी में ढूंढा ।तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि मुस्ताक सुपुत्र श्री शोकत निवासी ज्यूरी जिला शिमला शिकायतकर्ता की बेटी को भगा कर ले गया है। स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  238 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  64,800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व  300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 4500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                  

                                                                                                                                                                                                                                                                                                          

                                                                                                                                                                                                                                     

                                                                                            

 

 

 

 

Tuesday, July 30, 2019

CRIME REPORT ON 30 JULY

                                              

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 196/19 दिनांक 29.07.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 संजीव कुमार न0 897 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.07.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो गौरव ठाकुर सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी कलवारा डाकघऱ चतरोखड़ी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 3 ग्रांम हैरोइन बरामद की । मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 121/19 दिनांक 30.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम खुड्डी-चौक पर मौजूद था तो अजय कुमार सुपुत्र श्री शुक्रू राम निवासी ग्वाला डाकघऱ व तहसील सन्धोल जिला मण्डी हि0प्र के कब्जा से  9 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

 अभियोग संख्या 79/19 दिनांक 29.07.19 अधीन धारा 341, 323,504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सन्ध्या देवी पत्नी श्री राज कुमार निवासी समकोल डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.07.19 को सन्त राम, पवन कुमार व विजय कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 संजीव कुमार न0 69 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 332चालान व उल्लंनकर्ताओं से रुपये 88,300/-जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1चालान व 4500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                               

 

 

Monday, July 29, 2019

CRIME REPORT ON 29 JULY

                                                            

आबकारी अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 131/19 दिनांक 228.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गुम्मा मे मौजूद था तो  सुरजीत सिंह सुपुत्र श्री दिला राम निवासी रोपा-पधर डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर  जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 7 बोतलें देसी शराब की बरामद की।उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2    अभियोग संख्या 200/19 दिनांक 28.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृजभूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सताहन में मौजूद था तो राजू सुपुत्र स्व0 श्री मस्त राम गाँव कालग डा0 लागधार त0 कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  4 बोतले देसी शराब व 2 बोतल बीयर बरामद कीं । स0उ0नि0 बृजभूषण  प्रभारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के  मामले

1          अभियोग संख्या 77/2019 दिनांक 28.07.19 अधीन धारा 341, 323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमन त्रिपाठी सुपुत्र श्री मोहित त्रिपाठी निवासी डी0-13 सीमा अपार्टमेंट सैक्टर-11 द्वारका न्यू  दिल्ली  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.07.19 को जब यह अपने दोस्तों के साथ  मनाली की ओर जा रहा था तो  गोपाल चौंक धनोटू के पास तीन व्यक्तियों विक्की, केहर सिंह व राजू बौध निवासी नौलखा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की तथा जान से मारने ती धमकी दी। स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2        अभियोग संख्या 78/19दिनांक 28.07.19अधीन धारा 341,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दीना नाथ सुपुत्र श्री चन्नी लाल निवासी घरयाणा डाकघर पौड़ाकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 27.07.19 को जब यह कार न0( एच0पी0 31डी0-0748) में सवार होकर घर जा रहा था तो  धर्मेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री खजाना राम निवासी ओवरा डाकघर पौड़ाकोठी व राकू सुपुत्र श्री कृपा राम निवासी राड़ा डाकघऱ पौड़ाकोठी व अशोक कुमार सुपुत्र श्री कृष्ष लाल निवासी पौडाकोठी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर, उसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

  लोक-मार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 195/19 दिनांक 28.07.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  उ0नि0 प्रकाश चन्द अतिरिक्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी  के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  रैस्ट हाउस चौंक सुन्दरनगर में मौजूद था तो पाया कि विशाल कुमार सुपुत्र श्री विजय कुमार निवासी सलाह डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने  सड़क के बीच में सरिये का ढेर लगा रखा है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्त्पन्न हो रही थी ।  आ0 दिनेश कुमार न0 639  पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  170 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  36,200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  2 चालान व  200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                            

                                                                  

 

 

 

 

 

  

Sunday, July 28, 2019

CRIME REPORT ON 28 JULY

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 28.07.19

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 130/19 दिनांक 27.07.19 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार सुपुत्र श्री पूर्ण चन्द निवासी टिक्करी मशेहरा डाकघर चौंतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.07.19 को काका सुपुत्र श्री प्रकाश चन्द निवासी टिक्करी मसेहरा डाकघर चौंतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 अनिल कुमार न0 412  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोक-मार्ग में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 213/19 दिनांक27.07.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चढयाल में मौजूद था तो पाया कि लेखराज सुपुत्र श्री शिव राम निवासी गागल जिला मण्डी हि0प्र0 ने सड़क के बीचों-बीच सब्जी की रेहड़ी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों  व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही है । स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 258 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 40,200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व  400/-रुपये जुर्माना  बसुल किया है ।

 

                                                               

स्टूडैंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम

स्टूडैंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम (Student Police Cadet Programme )

आज दिनाँक 27.7.2019 श्री गुरदेव शर्मा, पुलिस अधीक्षक मण्डी जिला मण्डी ने केंद्रीय विद्यालय मंडी , खलियार (जवाहर नगर) जिला मंडी (हि. प्र.) से स्टूडैंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम को प्रारम्भ कर दिया है।   प्रथम चरण में निम्नलिखित पाँच स्कूलों में स्टूडैंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम को शुरु किया गया है, जिसके अन्तर्गत दो वर्ष के लिए 8 वीं एंव 9 वीं कक्षा में पढ़ रहे 44 छात्रों को इसमें नामांकित किया जाएगा ।  योजना के अन्तर्गत एक महिने में एक Indoor period एवं 02 Outdoor period होंगे ।  इस कार्याक्रम का पाठयक्रम  पुलिस अनुसंधान एवं विकास व्यूरो, दिल्ली द्वारा तैयार किया गया है।

क्रम संख्या

स्कूल का नाम

1.       

केंद्रीय विद्यालय मंडी , खलियार (जवाहर नगर) जिला मंडी (हि. प्र.)

2.       

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह जिला मंडी (हि. प्र.)

3.       

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड जिला मंडी (हि.प्र.)

4.       

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट (छात्र) जिला मंडी (हि.प्र.)

5.       

राजकीय माध्यमिक पाठशाला आरंग, जिला मंडी (हि.प्र.)

      इस योजना का उद्देश्य छात्रों को हिंसा, ड्रग्स के उपयोग से दूर रखना व ऐसे युवाओं को तैयार करना है जो कानून का सम्मान और पालन करते हैं  और ऐसे नागरिक तैयार करना जो समाज के लिए निस्वार्थ सेवा करते हैं । योजना निम्नलिखित पर केन्द्रित होगी:-

·         अपराधों को नियन्त्रित करना ।

·         सडक सुरक्षा एवं यातायात जागरुकता  लाना ।

·         सामाजिक बुराईयों से लड़ना ।

·         महिलाओं एवं बच्चो की सुरक्षा ।

·         भष्टाचार से लड़ना ।

·         आपदा प्रबन्धन ।

·         अनुशासन ।

 

Saturday, July 27, 2019

CRIME REPORT ON 27 JULY


आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 129/19 दिनांक 26.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मछयाल में मौजूद था तो सन्त राम सुपुत्र श्री प्रभदयाल निवासी चलारग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से दो बोतलें देसी शराब की बरामद कीं।  स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

 अभियोग संख्या 76/19 दिनांक 27.07.19 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लतेश कुमार सुपुत्र श्री जैसी राम निवासी दासोट डाकघर सैंज तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.07.19 को भोला राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 154 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से  27,800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है

 

                                                                

Friday, July 26, 2019

CRIME REPORT ON 26 JULY


आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 128/19 दिनांक  25.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 तुलसी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लड़भड़ोल में मौजूद था तो नरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री तेगू राम निवासी तुलाह तहसील लड़भडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 7 बोतले देसी शराब की बरामद कीं । उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 211/19 दिनांक 25.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सरधावर में मौजूद था तो खुशहाल चन्द सुपुत्र श्री नरोत्तम राम निवासी सरधवार तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0)  के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  4000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम  प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोक-मार्ग में बाधा डालने के मामले

1        अभियोग संख्या 190/19 दिनांक 25.07.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  म0आ0 अंजना देवी न0 812  पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  डैहर  बाजार में मौजूद थी तो  पाया कि दुकानदार खेम चन्द सुपुत्र स्व0 श्री कृष्ण कुमार गुप्ता निवासी हैहर  तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने सड़क के बीचों-बीच सब्जी की रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । म0आ0 अंजना देवी  न0 812  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रही है ।

2        अभियोग संख्या 191/19 दिनांक 25.07.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  आ0  पीताम्बर न0 325 पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  डैहर  बाजार में मौजूद था तो  पाया कि दुकानदार  सुरेश कुमार  सुपुत्र श्री हरी राम निवासी डैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  हि0प्र0 ने सड़क के बीचों-बीच सब्जी की रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । आ0 पीताम्बर न0 325  पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रही है ।

3        अभियोग संख्या 192/19 दिनांक 25.07.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में म0आ0  नीतू कुमारी पुलिस चौकी  सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम   सलापड़ बाजार में मौजूद था तो  पाया कि दुकानदार   सुनील कुमार सुपुत्र श्री भट्ट राम निवासी चाकली  डाकघर सलापड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) ने सड़क के बीचों-बीच सब्जी की रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । म0आ0  नीतू कुमारी  न0  91 पुलिस चौकी  सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

4     अभियोग संख्या 212/19 दिनांक 25.07.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में आ0 कश्मीर सिंह न0 179 पुलिस थाना बल्ह  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बग्गी चौक पर मौजूद था तो पाया कि राम सिंह सुपुत्र श्री भोलू राम निवासी कोट डाकघर बग्गी ने सड़क के बीचों-बीच सब्जी की रेहड़ी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । आ0 कश्मीर सिंह न0 179 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर,  जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 77/19 दिनांक 25.07.19 अधीन धारा 341, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मुकेश कुमार सुपुत्र श्री सुभाष चन्द निवासी  देहरा जिला कांगडा (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.07.19 जब शिकायतकर्ता अपनी कार से मण्डी आ रहा था तो नारला के पास देशराज व उसके साथी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली-गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी। स0उ0नि0 अशोक कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 390 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  50,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3चालान व  11,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                           

Thursday, July 25, 2019

CRIME REPORT ON 25 JULY

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 25.07.19

 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 209/19 दिनांक 24.07.19 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जोल-नाला में मौजूद था तो कार न0 ( एच0पी033सी0-3758) में बैठे  (1)कार्तिक सुपुत्र श्री जीत गुलेरिया निवासी टिक्करी  (2)राकेश कुमार सुपुत्र श्री चन्द्रमणी निवासी घेरा चौंक  (3) विकास गुलेरिया सुपुत्र श्री मोहिन्द्र सिंह निवासी अरठी जिला मण्डी हि0प्र0 की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से  43.28 ग्रांम हैरोइन बरामद की । स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  75/19 दिनांक 24.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ख्योड में मौजूद था तो  नरपत राम  सुपुत्र श्री डागू राम निवासी कालस डाकघर  गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) के  कब्जा से 6 बोतलें  अंग्रेजी शराब व 22 बोतले देसी शराब   बरामद कीं।  निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

गृह -अतिचार व मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 113/19 दिनांक 25.07.19 अधीन धारा 451,323,504,427 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजेश कुमार सुपुत्र श्री राम लाल निवासी करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.07.19 को  पुष्प राज सुपुत्र श्री नार सिंह ने शिकायतकर्ता के आंगन में प्रवेश कर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 29/19 दिनांक 24.07.19 अधीन धारा 498(ए0) 323,504,34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कान्ता देवी पत्नी श्री लैहणू राम निवासी जडोल डाकघऱ कटौला जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत  पर पंजीकृत थाना हुआ कि  शिकायतकर्ता की शादी पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ हुई है परन्तु शादी के कुछ समय के बाद शिकायतकर्ता के पति व उसके रिश्तेदारों ने शिकायतकर्ता को दहेज की मांग करके शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया। दिनांक  23.07.19 को शिकायतकर्ता के पति व देवर ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की  जिस कारण उसे चोटें आई हैं । स0उ0नि0 दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 366 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  66,300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है  तथा  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3चालान व 600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 13,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                            

 

 

 

Wednesday, July 24, 2019

CRIME REPORT ON 24 JULY


 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या  205/19 दिनांक 23.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.07.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गुटकर- बैहना में मौजूद था तो संजय कुमार सुपुत्र श्री लीलादत्त निवासी बैहना तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 9 बोतलें देसी शराब व  2 बोतलें अबैध शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 76/19 दिनांक 23.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में  निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम अप्पर भांवला में मौजूद था तो बलदेव सिंह सुपुत्र श्री मुन्शी राम निवासी अप्पर भांवला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  13  बोतलें  देसी शराब  बरामद की । निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या  128/19 दिनांक 23.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम देवब्रांडता मोड़ पर मौजूद था तो सुरेश कुमार सुपुत्र श्री हंसराज निवासी भलियाणा डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 6 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 413 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 63,800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 17 चालान व  1700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                           

Tuesday, July 23, 2019

CRIME REPORT ON 23 JULY


   आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 111/19 दिनांक 22.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.07.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ममेल में उपस्थित था तो उदय कुमार सुपुत्र श्री हेत् राम निवासी ममेल डाकघर करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1350 मी0लि0  देसी शराब बरामद की गई ।  स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2        अभियोग संख्या 205/19 दिनांक 22.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी  रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  22.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कोठी में मौजूद था तो धन्ना राम सुपुत्र श्री सिंह निवासी कोठी जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 110/19 दिनांक 22.07.19 अधीन धारा 341, 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सुनीता देवी पत्नी श्री प्रेम सिंह निवासी नहलोग डाकघर चौडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.07.19 को देवेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 जीत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोक मार्ग में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 206/19 दिनांक  22.07.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  महिला आरक्षी रेखा न0 815 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  कि जब महिला आरक्षी गश्त पर मुकाम काण्डी में मौजूद थी तो पाया कि ओम प्रकाश  सुपुत्र श्री नानक चन्द निवासी भ्यारटा डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी ( हि0प्र0)  ने सडक के बींचों-बीच सब्जी की रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व  यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी । महिला आरक्षी रेखा न0 815  पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  151 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  36,500/-रुपये जुर्माना वसूल किया है तथा  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत1 चालान व  1000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

  पुलिस अधीक्षक

           मण्डी जिला मण्डी

 

 

Monday, July 22, 2019

CRIME REPORT ON 22 JULY


 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 109/19 दिनांक 21.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.07.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जोंग-पुल पर मौजूद था तो नजद रोड़ कलासन  तिलकराज सुपुत्र श्री तेज राम निवासी कलासन डाकघर मरोथी सब-तहसील पांगणा जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 15000 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या  75/19 दिनांक 21.07.19 अधीन धारा  341,323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति ऊमा देवी पत्नी श्री बलबीर सिंह निवासी मेहड़ डाकघर टाण्डू तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.07.19 को  प्रभी देवी पत्नी श्री सुन्दर सिंह व  ललिता देवी पत्नी श्री तिलकराज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 अशोक कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 64/19 दिनांक 22.07.19 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री युवराज सुपुत्र श्री जयकृष्णा निवासी गरनाल डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.07.19 को देवी सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।  स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 199  चालान व उल्लंघनकर्ताओं से रुपये 31,600/-जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 23 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  2300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                            

                                                                                                        

                             

Sunday, July 21, 2019

CRIME REPORT ON 21 JULY


 आबकारी अधिनियम के मामले

 1       अभियोग संख्या 107/19 दिनांक 20.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 अमरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम करसोग बाजार में मौजूद था तो भूपेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री रुप चन्द निवासी घलोग डाकघर काव तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 750 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 अमरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

2        अभियोग संख्या 108/19 दिनांक 20.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  फोरेस्ट कलौनी ममेल चौंक पर मौजूद था तो विजय कुमार सुपुत्र श्री बलदेव सिंह निवासी पटैन डाकघर बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 700 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 187/19 दिनांक 20.07.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कमलेश कुमार सुपुत्र श्री कृष्ण कुमार निवासी नलहोग डाकघर बरयारा तहसील कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.07.19  को करीब 2.30 बजे रात शिकायतकर्ता को किसी गाडी के गिरने की आवाज सुनाई दी जिस पर शिकायतकर्ता घटनास्थल की ओर दौडा तथा पाया कि एक ट्रक सडक से करीब 200 फुट नीचे गिरा है तथा ट्रक के ड्राईवर को उपरोक्त ट्रक से निकालकर एम्बुलैस से ईलाज के लिये जोनल अस्पताल मण्डी के लिये रवाना किया । मु0आ0 सचिन न0 887 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता  रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 75/2019 दिनांक 20.07.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पार्वति देवी पत्नी श्री देवेन्द्र कुमार निवासी बारी डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.07.19 को धनेश्वरी पत्नी श्री घनश्याम निवासी वारी डाकघऱ प्रेस तहसील निहरी जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  259 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  53,300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  1 चालान व  100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2  चालान व  4500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                        

 

Saturday, July 20, 2019

CRIME REPORT ON 20 JULY


उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 87/19 दिनांक 19.07.19 अधीन धारा  174 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी पी0ओ0 सैल  मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.07.19 को इन्होने टीम के अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ उद्वघोषित अपराधी संजू मोहम्मद सुपुत्र श्री नूर मोहमम्द निवासी अमरुद्वार  डाकघर  गढ़सा तहसील भुंतर  जिला कुल्लू (हि0प्र0) को वाशिंग (कुल्लू) से  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी, जो कि अभियोग संख्या 27/2007  दिनांक 16.02.07 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187, 196 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट में वांछित था तथा दिनांक 08.05.19 को माननीय अदालत् सी0जे0एम0 मण्डी द्वारा उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था। स0उ0नि0 नीरत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 72/19 दिनांक 19.07.19 अधीन धारा 341, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सरस्वती देवी सुपुत्री स्वर्गीय श्री मन्शा राम निवासी समैला तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  19.07.19 को जब यह खेतों में पानी लगाने का कार्य कर रही थी तो लक्की व विजय कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसे जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रही है

 

 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 86/19 दिनांक 19.07.19 अधीन धारा 279 भा0द0स0 व अधीन धारा 184 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0आ0 योगिन्द्र पाल न0 39 के अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि एक सूचना के आधार पर जब यह  अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  मौका पर रवाना हुआ तो पाया कि मुकाम दवाड़ा  के पास  गाडी न0( एच0पी0-01के0-4378) जिसे ड्राईवर कमल कुमार सुपुत्र श्री बेसर राम निवासी घनयारी जिला मण्डी (हि0प्र0) व गाडी न0( एच0पी069-4212) जिसे ड्राईवर राजिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री प्रेम लाल निवासी देलग  डाकघर भटेड़  जिला मण्डी  चला रहा था, आपस में टकरा गई हैं तथा यह  हादसा उपरोक्त दोनो गाडियों के ड्राईवर की तेज रफ्तारी व  लापरवाही के कारण हुआ । मु0आ0 योगिन्द्र पाल न0 39 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 चालान

           मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 210 चालान व उल्लंनकर्ताओं से  84,300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गच 6चालान  उल्लंघनर्ताओं से 600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है  तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत  1 चालान व 4500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।