आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 77/19 दिनांक 24.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ.नि.सन्तोष राज प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2019 समय करीब 3.10 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम सन्यारडी में गस्त पर था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर मथुरा देवी पत्नी श्री कामेश्वर सिहं निवासी गांव व डाकघर सन्यारडी तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 5 बोतलें अबैध शराब बरामद की । उ.नि. सन्तोष राज प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
सडक दुर्घटना का मामला
1. अभियोग संख्या 50/19 दिनांक 24.03.19 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भगवान दास सपुत्र श्री गोबिन्द राम, निवासी गांव नोगा, डाकघर मेहांदी, तहसील करसोग, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 24.03.2019 समय 2.30 बजे दिन जब शिकायतकर्ता अपनी पत्नी व पुत्री के साथ खेतों की जा रहा था तो एक एक नं. एच.पी.34 ए- 9731 करसोग की तरफ से आई व कार के चालक अनंत राम सपुत्र श्री तुला राम निवासी गाँव मेहांदी, तहसील करसोग, जिला मण्डी की तेज़ रफ्तारी एवं लापरवाही के कारण उसकी पुत्री को टक्कर मार दी । स.उ.नि. बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 93/19 दिनांक 24.03.19 अधीन धारा 279,304 (ए) भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में श्री पंकज कुमार उर्फ पंकू सपुत्र श्री मनी राम, निवासी गांव रो, डाकघर दयारगी, तहसील बल्ह, जिला मण्डी के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 24.03.2019 जब यह नेरचौक आ रहा था तो उसे सूचना मिली की एक मोटर साईकिल नं. एच.पी. 31 ए- 6712 जो कि सुन्दरनगर से बग्गी की तरफ आ रहा था मुकाम रो के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। स.उ.नि. बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 276 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 50,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/-रुपये जुर्माना बसूल किया, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 35,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment