Monday, March 4, 2019

CRIME REPORT ON 04 MARCH


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 48/19 दिनांक 03.02.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0शरबण कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.02.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भोलूघाट में मौजूद था तो अनिल कुमार सुपुत्र श्री बक्शी राम निवासी भांबला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी के कब्जा से 1.43 ग्राम हैरोइन बरामद की । मु0आ0 विजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1            अभियोग संख्या 28/19 दिनांक 03.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  गोहर जिला मंण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  सैंज में मौजूद थे तो  भोलानाथ सुपुत्र श्री तूहलू राम निवासी पंगयोर डाकघर सैंज तहसील चच्योट जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  25,500 मी0लि0  देसी शराब, 6380 मी0लि0 अंग्रेजी शराब, 3900 मी0लि0 बीयर व 5700 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 29/19 दिनांक 03.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  गोहर जिला मंण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  झाखरी में मौजूद थे तो  ढमेश्वर सुपुत्र श्री गोकुल निवासी पंगयोर  डाकघर सैंज तहसील चच्योट जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  8250 मी0लि0 देशी शराब, 3250 मी0लि0 बीयर व 1900 मी0लि0 अवैध शराब बरामद की । उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 35/19 दिनांक 03.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  मुगहानी में मौजूद था तो लज्जा राम सुपुत्र श्री मान सिंह निवासी कमराओ डाकघर बकसैड़ तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 2250 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने  का मामला

अभियोग संख्या 71/19 दिनांक 03.03.19 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महेश सिपाहिया सुपुत्र श्री किशोरी लाल निवासी बडौन डाकघर पेयरी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.03.19 को दुनी चन्द व उसके दो भाइयों ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 129 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  21600/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  2 चालान व 200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                        

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment