एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 25/19 दिनांक 17.03.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम हिमरीगंगा में मौजूद था तो रमेश कुमार सुपुत्र श्री दलजीत सिंह निवासी बल्ह तहसील पधर जिला मण्डी उम्र 23 साल के कब्जा से 100 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 कमलेश सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 43/19 दिनांक 17.03.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 विजेन्द्र ठाकुर न0 876 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पासल-लिंक-रोड़ पर मौजूद थे तो एक कार न0 (एच0पी0 29बी0-1988) की तलाशी करने पर विकास ठाकुर सुपुत्र श्री रेवत राम ठाकुर निवासी कोहरा डाकघर सैंथल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 213 ग्रांम चरस बरामद की । मु0आ0 अनिल कुमार न0 412 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधियम का मामला
अभियोग संख्या 72/19 दिनांक 17.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी पण्होह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कोटमारस में मौजूद थे तो दीवान चन्द सुपुत्र श्री हिम्मत राम निवासी कोटमोरस तहसील सदर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1 लीटर अबैध शराब बरामद की । उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सडक –दुर्घटना के मामले
1 अभियोग संख्या 30/19 दिनांक 17.03.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जगदीश चन्द सुपुत्र श्री मोहर चन्द निवासी सपडी डाकघर शिवावदार तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.03.19 को जब यह कार न0 (एच0पी65- 4069) से भेखली से पण्डोह जा रहा था तथा पांच/छ: व्यक्ति कार में बैठे हुये थे तथा कार को चालक शेर सिंह सुपुत्र श्री शरण पाल निवासी सपड़ी डाकघर शिवावदार चला रहा था जब यह स्थान सुधारनी के पास पहुंचे तो उपरोक्त चालक ने कार पर से तेज गति के कारण नियन्त्रण खो दिया तथा कार सड़क से नीचे चली गई जिस कारण कार में बैठे उपरोक्त सभी को चोटें आईं हैं । मु0आ0 बलराज न0544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
2 अभियोग संख्या 86/19 दिनांक 17.03.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जीत सिंह सुपुत्र श्री जीवानन्द निवासी कसारला डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.03.19 को जब यह अपने स्कूटर न0(एच0पी0 31बी0-4748) से घर जा रहा था तो नेरचौंक के पास एक कार न0 ( एच0पी082-0785) तेज रफतारी से आयी और शिकायतकर्ता के स्कूटर को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । मु0आ0 रुप लाल न0 56 अन्वेषणाधिकारी बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 44/19 दिनांक 17.02.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विशाल महन्त सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द महन्त निवासी मोहनघाटी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक जब यह कार न0( एच0पी0 29ए0-4157) से मोहनघाट्टी की ओर जा रहा था तो एक मोटर साईकिल न0( एच0पी0 29बी0-2130) जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, तेज रफ्तारी से आय़ा और शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी जिस कारण मोटर साईकिल सवार दोनों व्यक्तियों को चोटें आई हैं । मु0आ0 अनिल कुमार न0 412 अन्वेषणोधिकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 171 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 33,800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 9300/- रुपये बसूल किये हैं ।
No comments:
Post a Comment