Saturday, March 2, 2019

CRIME REPORT ON 02 MARCH


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 41/19 दिनांक 28.02.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0 शरवण कुमार न0 61 प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.02.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भांबला में मौजूद था तो राजिन्द्र सुपुत्र श्री रोशन लाल  निवासी शूलपूर डाकघर भांबला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  48 ग्राम चरस बरामद की । मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 27/19  दिनांक 01.03.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.02.19 को शिकायतकर्ता की बेटी घर से बाजार के लिये गई थी परन्तु वापिस घर न आई है तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की बेटी के भगा ले गया है । मु0आ0 विनोद कुमार न0 915 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 19/19 दिनांक 01.03.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमन कटोच सुपुत्र श्री नागेन्द्र कटोच निवासी समखेतर डाकघर  पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.03.19 को जब यह  कार न0 (एच0पी0-01एम0-2860) से जा रहा था तो एक मोटर साईकिल न0 (एच0पी0 76-2398) तेज रफ्तारी से उरला की तरफ से आया और टैम्पो न0( एच0पी029बी0-0254) को टक्कर मार दी जिस कारण  मोटर साईकिल सवार व उसकी पत्नी को चोटें आई हैं । मु0आ0 जयसिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 गृह-अतिचार व मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 12/19 दिनांक 02.03.19 अधीन धारा 451, 323,504, 506, भा0द0स0 पुलिस महिला पुलिस थाना मण्डी  में शिकायतकर्ता श्रीमति  राजुकमारी पत्नी श्री गुरदेव सिंह निवासी मोहडी डाकघर अलाथू जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.03.19 को रवि सिंह सुपुत्र श्री फुमण सिंह निवासी मोहड़ी डाकघर अलाथू जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता  के आंगन में प्रवेश करके उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 राम चन्द्र अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 253 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 41,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  12  चालान व 1200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 20,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                                                   

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment