एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 35/19 दिनांक 04.03.19 अधीन धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अशोक कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम घट्टा में मौजूद था तो स्कूटी न0 ( एच0पी068ए0-2186) की तलाशी करने पर साहिल शर्मा सुपुत्र श्री अनिल कुमार हाउस न0 77/3 निवासी थाना तहसील जुब्बल जिला शिमला व शुभम सुपुत्र श्री सुनील दत्त हाउस न0 181 बार्ड न06 दीवापल चौक जिला हमीरपुर (हि0प्र0) के कब्जा से 141ग्राम चरस बरामद की । मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 32/19 दिनांक 04.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 तिब्बती राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम धर्मुपर में मौजूद था तो कार न0(एच0पी028-9798) की तलाशी करने पर राकेश कुमार के कब्जा से 36 बोतलें देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0 तिब्ब्ती राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 20/19 दिनांक 04.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 04.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बग्गी रोड़ पर मौजूद था तो प्रेम सिंह सुपुत्र श्री दौलत राम निवासी बारा डाकघर सेगली तहसील कटौला जिला मण्डी के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की ।स0उ0नि मोहर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 72/19 दिनांक 04.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.03.19 कुन्दन लाल सुपुत्र श्री भगत राम निवासी बैहना की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3500 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
जुआ अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 36/19 दिनांक 04.03.19 अधीन धारा 4 जुआ अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 करसोग की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सनारली में मौजूद था तो तीन व्यक्ति खेम राज सुपुत्र श्री प्रेम दास निवासी सनारली डाकघर भांथल तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0), बालक राम सुपुत्र श्री धुमु राम निवासी सनारली डाकघर भांथल तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0)व भीम सिंह सुपुत्र श्री ढाकू राम निवासी नारस तहसील करसोग जिला मण्डी को जुआ खेलते हुये पाया तथा उनके कब्जा से ताश के पत्तों समेत 3400/-रुपये भी बरामद किये । स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 38/19 दिनांक 05.03.19 अधीन धारा 341, 323, 506 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी शीतल पुत्री श्री वेद कुमार निवासी चाव डाकघर नंज तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.03.19 को जब यह अपने भाई ललित कुमार के साथ घर जा रही थी तो मोहर सिंह, थुमा राम व मुनी लाल ने उनका रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की तथा जाना से मारने की धमकी दी। मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
2 अभियोग संख्या 37/19 दिनांक 04.03.19 अधीन धारा 341, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मान सिंह सुपुत्र श्री देवू राम निवासी भटाहर तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.03.19 को हरीश कुमार सुपुत्र श्री शांकरू राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
ध्वनी प्रदुषण का मामला
अभियोग संख्या19/19 दिनांक 04.03.19 अधीन धारा 291, 510 भा0द0स0 व अधीन धारा 190(2)मोटर वाहन अधिनियम पुलिस पुलिस थाना जंजैहली में स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित लम्बाथाच मे मौजूद था लोकिन्दर सिंह सुपुत्र श्री देवेन्द्र सिंह निवासी सुनाह डाकघर लम्बाथाच जिला मण्डी (हि0प्र0) को अपनी मोटर साईकिल की आवाज को परिवर्तित कर सार्वजनिक स्थान पर लोक शान्ति को भंग करते हुये पाया । मु0आ0 तरुण कुमार न0 923 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 163 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 32,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 16 चालान व 1600/- रुपये जुर्माना बसूल किये है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 16,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
.
No comments:
Post a Comment