एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 90/19 दिनांक 21.03.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 प्रदीप कुमार न0 75 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कान्सा चौंक पर मौजूद था तो मोहम्मद अमान सुपुत्र श्री अनवर हुसैन निवासी ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 24 साल व विजय कुमार सुपुत्र श्री रुप सिंह निवासी कसारला डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 23 साल के कब्जा से 13.75 ग्राम स्मैक बरामद की । स0उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 48/19 दिनांक 21.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गहरु में मौजूद था तो सुभाष चन्द सुपुत्र श्री ज्योति प्रकाश निवासी गहरू डाकघर रोपड़ी कलीहारू तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 66/19 दिनांक 22.03.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 , 147, 149 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विनय कुमार सुपुत्र भूतन दास निवासी मेहरसारी तहसील उजियारपुर जिला समस्तीपुर (विहार) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ रखोह गांव के साथ लगते मन्दिर में खाना बना रहा था तो 7/8 लड़के आये और शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके व उसके परिवार के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विपिन कुमार न0 872 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 26/19 दिनांक 21.03.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रत्तन चन्द सुपुत्र श्री धर्म चन्द निवासी रोपी डाकघर कुम्मी तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि रीता देवी पत्नी श्री राम प्रकाश निवासी रोपी जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 जय सिंह न0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सडक- दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 75/19 दिनांक 21.03.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राज कुमार पुत्र श्री ओली राम निवासी गांव कटेरी डा0 खोलानाला तहसील बालीचौकी (औट) जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.03.19 को पण्डोह के पास एक कार न0 ( एच0पी0-01एम0-2271) पण्डोह की तरफ तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । स0उ0नि0 किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्होह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 305 चालान व 52,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13चालान व 1300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 25000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment