Wednesday, March 20, 2019

Crime Report on 20 March

प्रैस विज्ञप्ति दिनाँक 20.03.2019

 

          आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 46/19 दिनांक 19.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ दिनांक 19.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सैंथल में मौजूद था तो लछमण सिंह  सुपुत्र श्री मोती राम निवासी कोहरा  डाकघर सैंथल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 65/19 दिनांक 20.3.19 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. पुलिस थाना सुन्दरनगर, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अदित्य ठाकुर सपुत्र श्री सरस्वती नंदन निवासी दलोली, डाकघर तलवाडा, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि यह एम.एल.एस.एम.कालेज सुन्दरनगर में पढता है. दिनाँक 19.3.19 समय 9 बजे रात जब यह रेस्ट हाउस चौक में था तो सुभम शामा व उसके दो दोस्तों नें शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । उ.नि. प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

नोट:-

लोकसभा चुनाव 2019 को मध्य नज़र रखते हुए चुनाव आयोग भारत द्वारा  जिला मण्डी के लिए सी.ए.पी.एफ./आई.टी.बी.पी की हाफ सैक्सन आवँटित की गई जो की जिला के क्रिटिकल एरिया में गस्त एवं एरिया डामिनेशन का कार्य कर रही  है ।

 

            चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  276 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 46,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 16 चालान व 1600/- रुपये जुर्माना बसूल किया व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 21,400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है

 

No comments:

Post a Comment