Monday, March 18, 2019

Crime Report on 17 March

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 62/19 दिनांक 16.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ.नि. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.03.19 समय 7.46 बजे शाम को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  कोट में मौजूद था तो  एक गुप्त सुचना के आधार पर रंजीत सिंह सपुत्र श्री अमर सिंह निवासी व डाकघर कोट, तहसील बल्द्वाडा, जिला मण्डी  (हि0प्र0) के कब्जा से 4 बोतलें देशी शराब   बरामद की । उ.नि. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 मारपीट का मामला

 

अभियोग संख्या 61/19 दिनांक 16.03.19 अधीन धारा 325,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री कर्म चन्द सपुत्र श्री गुज्जा राम निवासी गांव व डाकघर भाँबला तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के भाई प्रताप सिंह व उसकी पत्नी व पुत्र ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । उ.नि. कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

नोट-  आज जिला मे पीड़ित/शिकायतकर्ता दिवस के   रुप में मनाया गया जिसके अन्तर्गत जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी पुलिस थानों में उपस्थित रहे, दौराने बैठक आम लोगों को  नशे से बचने व नशे के कारोबार को रोकने के लिए आवश्यक जानकारियां साँझी की गईलगभग 184 लोगों ने विभिन्न थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज की अधिकत्तर मामलों का निपटारा मौके पर किया किया व कुछ एक पर आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारियों को दिये गए ।

         पुलिस थाना बार ब्यौरा इस प्रकार से है :-

क्र0स

अधिकारी का नाम

पुलिस थाना का नाम

उपस्थित लोग /शिकायतकर्ता

निपटारा

1

श्री गुरदेव चन्द शर्मा, भा.पु.से, पुलिस अधीक्षक मण्डी

पुलिस थाना बल्ह

45

15

2.

श्री पुनीत रघु हि.पु.से., अति. पुलिस अधीक्षक मण्डी

पुलिस थाना औट

35

35

3.

श्री करण सिंह गुलेरिया,हि0पु0से0, पुलिस उप-अधीक्षक (मु0)

पुलिस थाना गोहर

40

4

4.

श्री मदन कान्त, हि0पु0से0, पुलिस उपमण्डलाधिकारी पधर

पुलिस थाना हटली

32

8

5.

श्री तरणजीत सिंह, हि0पु0से0, पुलिस उपमण्डलाधिकारी सुन्दरनगर

पुलिस थाना सुन्दरनगर

12

12

6.

श्री चन्द्रपाल सिंह, हि0पु0से0, पुलिस उपमण्डलाधिकारी, सरकाघाट

पुलिस थाना सरकाघाट

20

7

7.

श्री अरुण मोदी, हि0पु0से0, पुलिस उममण्डलाधिकारी, करसोग

पुलिस थाना करसोग

10

8

 

 

 

 

 

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  136 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  38,900/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  7 चालान व 700/-रुपये जुर्माना बसूल किया, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 14,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

No comments:

Post a Comment