Sunday, March 31, 2019

Crime Report 31March


एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 57/19 दिनाँक 3.3.219 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स.उ.नि. बलबीर सिहं अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.3.19 समय 6.00 शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम बलींडी में यातायात चैकिंग पर था तो प्रेम सिंह सपुत्र श्री केशव राम निवासी गांव कानी मदलाह डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 130 मिली. ग्राम हैरोइन बरामद की । स.उ.नि. जीत राम अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।  
आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 71/18  दिनाँक 30.3.19 अधीन धारा 39 हि. प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स.उ.नि. जगत राम  प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.3.19 समय करीब 7.20 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम बंथेरड में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर रमेश कुमार सपुत्र श्री सुन्दर सिहं  निवासी बंथेरड डाकघर बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की दुकान को चैक करने पर रमेश कुमार उपरोक्त के कव्जा से 4 बोतलें देशी शराब बरामद की । स.उ.नि. जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । 
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले 
अभियोग संख्या 68/19 दिनांक 30.03.19 अधीन धारा 341, 323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री वीरेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री दलीप सिहं निवासी गाँव पाटी, डाकघर रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र.  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.03.19 जब यह सरकाघाट कालेज जा रहा था तो कालेज के कुछ छात्रों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की गई । स.उ.नि. रविन्द्र कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 
अभियोग संख्या 69/19 दिनांक 30.03.19 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धीरज कुमार सुपुत्र श्री देश राज निवासी गाँव सरसकैण, डाकघर बरोटी, तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र.  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.03.19 जब यह बाईक पर दोस्त के साथ घर जा रहा था तो कालू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। स.उ.नि. रविन्द्र कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 
चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 324 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 52,500/-रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1000/- रुपये जुर्माना वसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत चालान 5 व 600/- रुपये जुर्माना बसूल किया है । 


Saturday, March 30, 2019

CRIME REPORT ON 30 MARCH

                                            

सडक-दुर्घटना के मामले

1          अभियोग संख्या 23/19 दिनांक  30.03.19 अधीन धारा 279, 304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रजनीश कुमार सुपुत्र श्री परम देव निवासी ओढीधार  डाकघर  डाकघर छतरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.03.19 को एक जीप न0 (एच0पी033टी0-9247)  जिसे  खूब चन्द सुपुत्र श्री कर्म दास निवासी  सवारु तहसील करसोग जिला मण्डी  (हि0प्र0) चला रहा था तेज रफ्तारी से आय़ा और   सोनाल छतरी के पास सड़क से करीब 500 मीटर नीचे चला गया जिस कारण उपरोक्त जीप चालक की मौका पर ही मृत्यु हो गई ।  मु0आ0 तरुण कुमार न0 923 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 94/19 दिनांक 29.03.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री उमेश कुमार सुपुत्र श्री लुददर सिंह  निवासी कोटलू डाकघर गलमा तहसील बल्ह जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.03.19 को जब यह टैक्सी न0( एच0पी0 01एम-1692) को लेकर शिमला जा रहा था तो चलखा के नजदीक  एक टैक्टर तेज रफतारी से आय़ा और ट्रैक्टर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से शिकायतकर्ता की गाडी उपरोक्त ट्रैक्टर से टकरा गई जिस कारण शिकायतकर्ता व अन्य को चोटें आई हैं ।  स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 35/19 दिनांक 29.03.19 अधीन धारा 341, 323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रुकमणी देवी पत्नी श्री तिलक राज सुपुत्र निवासी सैंज तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  उधम सिंह व गोवर्धन सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 हमिन्द्र सिंह न0 895 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 36/19 दिनांक 29.03.19 अधीन धारा 451,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोवर्धन सुपुत्र श्री पुर्ण चन्द  निवासी सैंज तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.03.19 को तिलक राज   ने अपनी पत्नी रुकमणी के साथ शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

प्रगति रिपोर्ट अभियोग संख्या 33/19 अधीन धारा  457, 380 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर

मण्डी पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों  जानी सुपुत्र श्री राम लाल उम्र 28 साल, अविनाश सुपुत्र श्री प्रकाश उम्र 20 साल  व बलविन्द्र सुपुत्र श्री जोगिन्द्र  उपरोक्त सभी निवासी भ्युली डाकघर पुरानी मण्डी को गिरप्तार किया गया है, जो कि अभियोग संख्या 33/19 दिनांक 28.03.19 अधीन धारा 457, 380 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में वांछित थे तथा जिनके कब्जा से चोरीशुदा 24 बैटरियां जिनकी कीमत लगभग 3 लाख है तथा  दोनों  वाहन जो कि चोरी करने मे प्रयोग किये गये है (HP 65-6532) व (HP 65B-6465) को भी पुलिस द्वारा कब्जा में लिया गया ।

 

चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  325 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से  47000/-रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना वसूल किया  है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत  1चालान व 4500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                               

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Friday, March 29, 2019

CRIME REPORT ON 29 MARCH

                                     

 लोकमार्ग में बाधा डालने का मामला


 अभियोग संख्या 32/19 दिनांक 28.03.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.03.19 को जब यह अन्य पुलिस  कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बालीचौकी में मौजूद था तो  हेम राज सुपुत्र श्री चरण दास निवासी सेगली डाकघर ढाबेर बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 ने सडक के बीचों-बीच रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वाले लोगों व  यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी ।  स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1.     अभियोग संख्या55/19 दिनांक 28.03.19 अधीन धारा 452,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी श्री पूर्ण चन्द निवासी सोग डाकघर चौडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.03.19 को सुरेश कुमार सुपुत्र श्री बालानन्द निवासी सोग डाकघर चौडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2.    अभियोग संख्या 56/19 दिनांक 28.03.19 अधीन धारा 325, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चमेश्वलर  सुपुत्र श्री चुन्नी लाल निवासी छालथी डाकघर सोमाकोठी तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत  हुआ कि दिनांक 21.03.19 को सोहन सिंह सुपुत्र श्री बाला राम निवासी छालथी डाकघर सोमाकोठी तहसील करसोग जिला मण्डी व   दिवाकर सुपुत्र श्री टकलू राम निवासी छालती डाकघर सोमाकोठी तहसील करसोग जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की जिस कारण उसे चोटें आई हैं ।स0उ0नि0 जीत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  344 चालान व  51,300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 18,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                               

 

Thursday, March 28, 2019

CRIME REPORT ON 28 MARCH

                                        

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 80/19 दिनांक 27.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी में उ0नि0 सन्तोष कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सेरी मंच में मौजूद थे तो कार न0 (एच0पी0 33डी0-7936) की तलाशी करने पर रामभज निवासी हरट डाकघर व तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 36000 मी0लि0 अंग्रेजी शराब बरामद की । उ0नि0 सन्तोष राज प्रभारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में बाधा पहुंचाने का  मामला

            अभियोग संख्या 10/19 दिनांक 27.03.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली में मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भांबला में मौजूद था तो पाया कि प्रह्लाद रीगड़ सुपुत्र श्री उगमा रीगड़ निवासी भैलयास डाकघर बाहबडी तहसील भीलबाड़ा (राजस्थान) ने सड़क के बीचों-बीच रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 15/19 दिनांक 27.03.19 अधीन धारा 498(ए0),323,506,120(बी),34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति दीक्षा कुमारी पत्नी श्री जनक सिंह निवासी सेहल डाकघर पैडी जिला तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2013 में जनक सिंह के साथ पारम्परिक रिति-रिवाज के मुताबिक हुई थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता के पति व उसके रिश्तेदारों ने शिकायतकर्ता से दहेज की मांग करके उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 राम चन्द्र न0 877 अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 365 चालान व  65,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 11,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                               

 

 

Wednesday, March 27, 2019

CRIME REPORT ON 27 MARCH


आबकारी अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 52/19 दिनांक 26.03.19 अधीन धारा 39  हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना करसोग  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  आसला में मौजूद था मोहिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री सोम कृष्ण निवासी मालोग डाकघर सराहल तहसील करसोग जिला मण्डी  हि0प्र0  की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1125 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2          अभियोग संख्या 09/19 दिनांक  26.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में  उ0नि0 राजेश कुमार प्रभारी  विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बतैल में मौजूद था तो  अमरनाथ सुपुत्र श्री गोपाला राम निवासी बतैल डाकघर भांबला तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 के दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  5 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 405 चालान व  95000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 20 चालान व 2000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1चालान व 7000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                       

                                                                                                                        

Crime Report on 26 March

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 78/19 दिनांक 26.03.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स.उ.नि.शेर सिहं अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत कुंदन लाल सपुत्र श्री मोती राम निवासी मुहराग, डाकघर शिकावरी, तहसील थुनाग जिला मण्डी के कब्जा से मुकाम पुलघ्राट  मण्डी के पास दौराने नाकाबन्दी 22.84 ग्राम हैरोइन बरामद की । उ.नि. रमेश चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना सदर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

ले भागना या भगा ले जाना

अभियोग संख्या 55/19 दिनांक 25.03.19 अधीन धारा 363 भा000 पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  एक महिला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 18.03.2019 से शिकायतकर्ता की बेटी गुमशुदा है । स..नि. अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 67/19 दिनांक 26.03.19 अधीन धारा 323,354 (ए),34 भा000 पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमती सुमना देवी पत्नी श्री अनिल कुमार निवासी सुरजपुरवाडी, तहसील सरकाघाट,जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि 25.03.2019 समय करीब 9.30 बजे रात शिकायतकर्ता के ससुर  कृष्ण चंद , सास रुकमणी देवी व पति ने इसके साथ मारपीट की । स..नि. रवीन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  246 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  47,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  8 चालान व 800/-रुपये जुर्माना बसूल किया, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 74,00/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

Tuesday, March 26, 2019

Crime Report on 25 March

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 77/19 दिनांक 24.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ.नि.सन्तोष राज प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2019 समय करीब 3.10 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम सन्यारडी में गस्त पर था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर मथुरा देवी पत्नी श्री कामेश्वर सिहं निवासी गांव व डाकघर सन्यारडी तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 5 बोतलें अबैध शराब   बरामद की । उ.नि. सन्तोष राज प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

सडक दुर्घटना का मामला

1.  अभियोग संख्या 50/19 दिनांक 24.03.19 अधीन धारा 279,337 भा000 पुलिस थाना  करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री भगवान दास सपुत्र श्री गोबिन्द राम, निवासी गांव  नोगा, डाकघर मेहांदी, तहसील करसोग, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 24.03.2019 समय 2.30 बजे दिन जब शिकायतकर्ता अपनी पत्नी व पुत्री के साथ खेतों की जा रहा था तो एक एक नं. एच.पी.34 ए- 9731 करसोग की तरफ से आई व कार के चालक अनंत राम सपुत्र श्री तुला राम निवासी गाँव मेहांदी, तहसील करसोग, जिला मण्डी की तेज़ रफ्तारी एवं लापरवाही के कारण उसकी पुत्री को टक्कर मार दी । स..नि. बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2.  अभियोग संख्या 93/19 दिनांक 24.03.19 अधीन धारा 279,304 (ए) भा000 पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में  श्री पंकज कुमार उर्फ पंकू सपुत्र श्री मनी राम, निवासी गांव रो, डाकघर दयारगी, तहसील बल्ह, जिला मण्डी के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 24.03.2019 जब यह नेरचौक आ रहा था तो उसे सूचना मिली की एक मोटर साईकिल नं. एच.पी. 31 ए- 6712 जो कि सुन्दरनगर से बग्गी की तरफ आ रहा था मुकाम रो के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। स..नि. बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  276 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  50,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  13 चालान व 1300/-रुपये जुर्माना बसूल किया, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 35,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

Sunday, March 24, 2019

CRIME REPORT ON 24 MARCH


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 52/19 दिनांक 23.03.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 विजेन्द्र ठाकुर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.03.19 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लिंक- रोड़ बालकरुपी में मौजूद था तो राजेश कुमार सुपुत्र श्री घनश्याम निवासी बालकरुपी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 185 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं

 रास्ता रोककर मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 45/19 दिनांक 23.03.19 अधीन धारा 341,451,323,504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता कुमारी मौनिका चौहान सुपुत्री श्री कश्मीर सिंह चौहान गावं बाईपास धर्मपुर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शनि, कालू, लक्की व एक अन्य ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में जाकर शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2         अभियोग संख्या 49/19 दिनांक 23.03.19 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति निर्मला देवी पत्नी श्री मान सिंह निवासी चौडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.03.19 को भूप सिंह व हेत् राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 जीत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 92/19 दिनांक 25.03.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गुलाब सिंह सुपुत्र श्री धुमा राम निवासी नेर-ढांगू डाकघऱ रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.19 को जब शिकायतकर्ता रत्ती बाजार में मौजूद था तो हेमन्त कुमार निवासी नेर-ढांगू  बैन नम्बर (एच0पी0 34बी-5172) को तेज रफ्तारी से लाया और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं ।  मु0आ0 जमालदीन न0 4 अन्वेषणाधिकारी बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 304 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  53,300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 29 चालान व  2900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 1500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                                                                                           

 

         

 

 

PRESS NOTE

 लोकसभा चुनाव 2019 को मध्य नजर रखते हुये चुनाव आयोग भारत  द्वारा जिला मण्डी के लिये सी0ए0पी0एफ0/ आई0टी0बी0पी0 की सेक्शन आबंटित की गई है जो कि जिला के क्रिटिकल एरिया में गश्त एवमं  एरिया डोमिनेशन का कार्य कर रही है, आज उपरोक्त सैक्शन द्वारा मण्डी शहर, तल्याहड़ एवमं कोटली एरिया में डोमिनेशन का कार्य किया गया ।

Crime Report on 23 March

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 4/19 दिनांक 22.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में उ.नि./थाना प्रभारी राकेश कुमार पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है, जिसके अन्तर्गत प्रवीण कुमार सपुत्र श्री ईश्वर दास निवासी गांव रमेडा, डाकघर भाँबला, तहसील बल्द्वाडा, जिला मण्डी  (हि0प्र0) के कब्जा से 5 बोतलें देशी शराब   बरामद की । उ.नि. राकेश कुमार प्रभारी थाना हटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

सार्वजनिक स्थान पर बाधा उत्पन्न करने का मामला

अभियोग संख्या 46/19 दिनांक 22.03.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना  करसोग, जिला मण्डी में  मु.आ. सरोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पाँगणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.3.2019 समय 2.30 बजे शाम जब यह पाँगणा बाजार में अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो  पाया कि ललित कुमार सपुत्र श्री मोहन लाल निवासी गांव बरथुना, डाकघर पाँगणा ने पाँगणा बाजार की सड़क पर दुकान लगा रखी थी, जिससे आम जन के आने व जाने में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु.आ. सरोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पाँगणा इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 48/19 दिनांक 23.03.19 अधीन धारा 341,323,427,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री हेत राम सपुत्र श्री चुदरु राम, निवासी गांव व डाकघर सेरीबंगलो, तहसील करसोग, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.03.2019 समय 7.30 बजे शाम जब शिकायतकर्ता घर से अपनी दुकान पर जा रहा था तो महेन्द्र कुमार सपुत्र श्री दयालू राम निवासी गांव व डाकघर सेरीबंगलो, तहसील करसोग, जिला मण्डी  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व दुकाम का दरवाजा तोड़ दिया । स.उ.नि. अमरजीत अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 47/19 दिनांक 23.03.19 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना  करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री लक्की कुमार सपुत्र श्री जगदीश कुमार, निवासी गांव  मतलग, डाकघर मसेरन, तहसील करसोग, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.03.2019 समय 10.50 बजे प्रात: जब शिकायतकर्ता करसोग आ रहा था तो एक कार नं. एच.पी. 30ए-0835 तेज रफ्तारी व लापरवाही से पीछली तरफ से आई व उसे टक्कर मार कर घायल कर दिया शिकायतकर्ता के अनुसार यह दुर्घटना उपरोक्त कार के चालक की लापरवाही के कारण हुई है । स.उ.नि. अमरजीत अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

नोट:-

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि लोक सभा चुनाव-2019 को मध्य नज़र रखते हुए उपायुक्त मण्डी, जिला मण्डी (हि.प्र.) द्वारा अधिसूचना जारी की गई है कि जिन लोगों के पास लाईसैंसी हथियार हैं वे अपने लाईसैंसी हथियार व एमुनीशन नजदीकी पुलिस थाना में दिनांक 26.03.2019 से पहले जमा करवाना सुनिश्चित करें ।  उपरोक्त समय अवधि के अन्दर जो लोग लाईसैंसी हथियार पुलिस के पास जमा नहीं करवायेंगे उनके खिलाफ अधीन धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता 1860 के अनुसार मुकद्मा दर्ज किया जाएगा।

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  321 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  46,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  16 चालान व 1600/-रुपये जुर्माना बसूल किया, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 72,00/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

Friday, March 22, 2019

CRIME REPORT ON 22 MARCH


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  90/19 दिनांक 21.03.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 प्रदीप कुमार न0 75  अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  कान्सा चौंक पर मौजूद था तो मोहम्मद अमान सुपुत्र श्री अनवर हुसैन निवासी ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 24 साल व विजय कुमार सुपुत्र श्री रुप सिंह निवासी कसारला डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 23 साल के कब्जा से 13.75 ग्राम स्मैक बरामद की । स0उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 48/19 दिनांक 21.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गहरु में मौजूद था तो सुभाष चन्द सुपुत्र श्री ज्योति प्रकाश निवासी गहरू डाकघर रोपड़ी कलीहारू तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या  66/19 दिनांक  22.03.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 , 147, 149 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विनय कुमार सुपुत्र  भूतन दास निवासी मेहरसारी तहसील उजियारपुर जिला समस्तीपुर (विहार) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ रखोह गांव के साथ लगते मन्दिर में खाना बना रहा था तो  7/8 लड़के आये और शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके व उसके परिवार के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 विपिन कुमार न0 872 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या  26/19 दिनांक 21.03.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रत्तन चन्द सुपुत्र श्री धर्म चन्द निवासी रोपी डाकघर कुम्मी तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि रीता देवी पत्नी श्री राम प्रकाश निवासी रोपी जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 जय सिंह न0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 सडक- दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 75/19 दिनांक 21.03.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री राज कुमार पुत्र श्री ओली राम निवासी गांव कटेरी डा0 खोलानाला तहसील बालीचौकी (औट) जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.03.19 को  पण्डोह के पास एक कार न0 ( एच0पी0-01एम0-2271) पण्डोह की तरफ तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । स0उ0नि0 किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्होह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  305 चालान व 52,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  13चालान व 1300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व  25000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                   

 

 

 

 

 

 

Crime Report on 21 March

भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 65/19 दिनांक 21.03.19 अधीन धारा 363 भा.द.स. पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में  एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.03.2019 को शिकायतकर्ता की बेटी स्कूल गई थी परन्तु वापिस घर न लौटी है । स.उ.नि.रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मारपीट का मामला

1.  अभियोग संख्या 43/19 दिनांक 20.03.19 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री तारा चन्द सपुत्र श्री किशन चन्द, निवासी गांव व डाकघर करसोग, तहसील करसोग, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.03.2019 समय 5.30 बजे शाम जब शिकायतकर्ता नीतेश कुमार की कार से लोल जा रहा था तो ममेल के पास गाडी नं. एच.पी.01-एम.-0944 के चालक  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु.आ.बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.       अभियोग संख्या 45/19 दिनांक 21.03.19 अधीन धारा 509,506,323,34 भा.द.स. पुलिस थाना  करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमती लीला देवी पत्नी श्री मस्त राम निवासी गांव व डाकघर करसोग, तहसील करसोग, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.12.2018 जब शिकायतकर्ता की बेटियाँ दुकान खोल रही थी तो हेम राज सपुत्र श्री रोशन लाल निवासी गांव व डाकघर करसोग, तहसील करसोग, जिला मण्डी , राधा देवी व धर्मेन्द्र ने शिकायतकर्ता व उसकी बेटियों के साथ मारपीट व गाली-गलौच की । मु.आ.छज्जू राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

3.  अभियोग संख्या 26/19 दिनांक 21.03.19 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  पधर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री रतन चन्द सपुत्र श्री धर्म चन्द, निवासी गांव रोपी, डाकघर कुन्नू, तहसील पधर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है, इसके अन्तर्गत शिकायतकर्ता ने मदन लाल सपुत्र श्री हुकम चन्द व अविनाश सुपत्र श्री राम प्रकाश निवासी गांव रोपी के खिलाफ रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट/गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है । मु.आ.जय सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

     

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  160 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  27,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  1 चालान व 100/-रुपये जुर्माना बसूल किया, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

Wednesday, March 20, 2019

Crime Report on 20 March

प्रैस विज्ञप्ति दिनाँक 20.03.2019

 

          आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 46/19 दिनांक 19.03.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ दिनांक 19.03.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सैंथल में मौजूद था तो लछमण सिंह  सुपुत्र श्री मोती राम निवासी कोहरा  डाकघर सैंथल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 65/19 दिनांक 20.3.19 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. पुलिस थाना सुन्दरनगर, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अदित्य ठाकुर सपुत्र श्री सरस्वती नंदन निवासी दलोली, डाकघर तलवाडा, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि यह एम.एल.एस.एम.कालेज सुन्दरनगर में पढता है. दिनाँक 19.3.19 समय 9 बजे रात जब यह रेस्ट हाउस चौक में था तो सुभम शामा व उसके दो दोस्तों नें शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । उ.नि. प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

नोट:-

लोकसभा चुनाव 2019 को मध्य नज़र रखते हुए चुनाव आयोग भारत द्वारा  जिला मण्डी के लिए सी.ए.पी.एफ./आई.टी.बी.पी की हाफ सैक्सन आवँटित की गई जो की जिला के क्रिटिकल एरिया में गस्त एवं एरिया डामिनेशन का कार्य कर रही  है ।

 

            चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  276 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 46,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 16 चालान व 1600/- रुपये जुर्माना बसूल किया व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 21,400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है

 

Tuesday, March 19, 2019

CRIME REPORT ON 19 MARCH


रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 87/19 दिनांक 19.03.19 अधीन धारा 341, 323, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कविता कुमारी पत्नी श्री पुष्पराज निवासी धड्यातड़ डाकघर कपाही तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  19.03.19 को शिकायतकर्ता की सास ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विनोद कुमार न0 883 प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 63/19 दिनांक 18.03.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राम कृष्ण सुपुत्र श्री बलदेव सिंह निवासी पटाहण डाकघर कपाही तहसील सुन्दरनगर (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.03.19 को एक स्कूटी न0 ( एच0पी0 31बी0-9630 ) जिसे आहिल सुपुत्र श्री मोहम्मद यूनुस चला रहा था , सुन्दरनगर की तरफ से तेज रफ्तारी से आय़ा और रत्तन कुमार को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

ले भागने व भगा ले जाने का मामला                                            

अभियोग संख्या 45/19 दिनांक 18.03.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) में एक शिकायतकर्ता  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.03.19  को शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में  शादी के लिये गया था  जब बापिस घर आये तो अपनी बेटी को घर में मौजूद न पाया  जिसे उन्होने अपनी सारी रिश्तेदारी में ढूंढा लेकिन कही भी न मिली । बाद में उन्हे पता चला कि अजय कुमार शिकायतकर्ता की बेटी को भगा कर ले गया है ।  स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह  अन्वेषणाधिकारी  पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  243 चालान  व उल्लंघनकर्ताओं से 57,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  13चालान व 1300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 7000/- रुपये बसूल किये हैं ।