रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले
1. अभियोग संख्या 17/22 दिनांक 23-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बंसी राम सपुत्र श्री संत राम निवासी गांव भतेहर डाकघर सेंन्थल तहसील जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23-01-2022 को संतोष कुमार परिवार सहित शिकायतकर्ता की जमीन पर दीवार लगा रहा था जब शिकायकर्ता ने इसका विरोध किया तो सीता देवी पत्नी श्री संतोष कुमार , शुभम, बुधि सिंह, सोमा देवी, अनु कुमार, पालो देवी, दामोदरी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट , गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 18/22 दिनांक 23-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सीता देवी पत्नी श्री संतोष कुमार निवासी गांव कोहरा डाकघर सेंन्थल तहसील जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23-01-2022 को बंसी राम सपुत्र श्री संत राम निवासी गांव भतेहर डाकघर सेंथल तहसील जोगिन्द्रनगर ने शिकायतकर्ता के खेतों में पत्थर फैंके जब शिकायतकर्ता ने इसके बारे में पुछा तो अभिषेक, संसार चन्द, चन्द्रकान्ता ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट , गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment