एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 09/22 दिनांक 16-01-2022 अधीन धारा 20,21,25,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. कुलदीप चंन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त में थे तो मुकाम सनारली में कार न. एच.पी. 30(ए)-0675 की तलाशी लेने पर हितेश कुमार सपुत्र श्री हरजीत निवासी गांव व डाकघर भंन्थल तहसील करसोग , टंकेशवर दत्त सपुत्र भवानी दत्त निवासी गांव मन्शांना तहसील करसोग और प्यार चंन्द सपुत्र श्री मांगनिया राम निवासी गांव बरहेड़ा तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 24.60 ग्राम चरस व 1.98 ग्राम हेरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलोच व जान से मारने की धमकी देने का मामला
अभियोग संख्या 11/22 दिनांक 16-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जीत सिंह निवासी गांव व डाकघर शाला तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-01-2022 को मुकाम जाच्छ बाजार में कार न. एच.पी.28(ए)-6179 जो सड़क के किनारे खड़ी थी उसके चालक ने शिकायतकर्ता के साथ रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलोच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 14/22 दिनांक 16-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल स.उ.नि. मुन्शी राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-01-2022 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त में थे तो मुकाम पंजालग में गुप्त सूचना के आधार पर अमृत शर्मा सपुत्र श्री राजेश कुमार निवासी गांव कथौण डाकघर पंजालग तहसील लड्भड़ोल जिला मण्डी की दुकान से 08 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment