आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 02/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. मोहिन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत भुरी सिंह सपुत्र श्री मस्त राम निवासी गांव सास्ती डाकघर उरला तहसील पधर जिला मण्डी की दुकान (मुकाम नजदीक कोटरोपी) से 1500 मि.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 05/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी गागल स.उ.नि. जय कृष्ण के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सुनीता देवी पत्नी श्री नरेश कुमार गांव व डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर से 2500 मि.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3. अभियोग संख्या 06/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. प्रितम चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत जितेन्द्र कुमार सपुत्र श्री खेम चन्द निवासी गांव सियोहली डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 1500 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
4. अभियोग संख्या 04/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. देव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत गुलाबा राम सपुत्र श्री काला राम निवासी सलाह पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हॉउस चौंक सुन्दरनगर के घर से 2000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
5. अभियोग संख्या 02/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह स.उ.नि. नारायण सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत पंकज सपुत्र स्व. श्री हेमराज निवासी गांव सांवल डाकघर सरोआ तहसील चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से 05 लीटर अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
6. अभियोग संख्या 02/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कौलोनी जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. नीलम कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत मीना देवी पत्नी श्री अत्तर सिंह निवासी गांव मशोह डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के घर से 3000 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
7. अभियोग संख्या 01/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी स.उ.नि. नरीन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत संत राम सपुत्र श्री प्रभुदयाल निवासी गांव व डाकघर चलहारग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान से 06 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
8. अभियोग संख्या 02/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा स.उ.नि. यशपाल सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अमरजीत सपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी गांव लोअर चौंतड़ा डाकघर चौंतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान से 03 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 05/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी ललीत कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत आदर्श सच्चदेवा सपुत्र श्री चन्द्र कुमार निवासी हाउस न. जी/1 5657 मदनगिरी डी.आर. अम्बेदकर नई दिल्ली के कब्जा से 82 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment