रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1. अभियोग संख्या 06/22 दिनांक 12-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आरती देवी पत्नी श्री शक्ति चंद निवासी गांव बैहंजी डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-01-2022 को शिकायतकर्ता की सास-ससुर व उसके साथ गाली-गलोच व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 05/22 दिनांक 12-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रुमा देवी निवासी गांव गरली तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-01-2022 को शिकायतकर्ता के देवर दलेल सिंह ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 04/22 दिनांक 12-01-2022 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी निहरी स.उ.नि. महेन्द्र सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-01-2022 को मुकाम रोहाण्डा बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर होशियार सिंह सपुत्र श्री नेत्र सिंह निवासी गांव व डाकघर पौडाकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी की दुकान से 88,500 मि.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 09/22 दिनांक 12-01-2022 अधीन धारा 279,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में श्री जगदीश सिंह सपुत्र श्री भगवन्त सिह गांव व डा0 गोहर त0 चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-01-2022 को मुकाम गोहर नजद पुल से कार न. एच.पी.32(ए)-5010 ज्युणी खड्ड में गिरी जिससे कार चालक बिट्टू निवासी गांव कोहलु की मौके पर ही मौत हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment