रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले
1. अभियोग संख्या 06/22 दिनांक 14-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लीला देवी निवासी गांव हवाणी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-01-2022 को जब शिकायतकर्ता मनरेगा कार्य के लिए जा रही थी तो भाग सिंह व उसकी पत्नी रीता देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 07/22 दिनांक 14-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रीता देवी निवासी गांव हवाणी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-01-2022 को जब शिकायतकर्ता मनरेगा कार्य के लिए जा रही थी तो लीला देवी व उसके बेटे अजय कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 05/22 दिनांक 14-01-2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी जय सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत कार न. एच.पी.12(सी)-8384 की तलाशी लेने पर अनिल कुमार सपुत्र श्री सोम दत्त निवासी गांव कोट डाकघर बलबिहाल तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के कब्जा से 06 ग्राम अफीम व 1 किलो 20 ग्राम अफीम डोडे बरामद किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 13/22 दिनांक 14-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. पवन कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-01-2022 को दौराने गश्त गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम भट्ठा में नरेश कुमार सपुत्र श्री नेत्र सिंह निवासी गांव व डाकघर मझारनू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान में तलाशी के दौरान 3,300 मि.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 26/22 दिनांक 14-01-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में सोहन लाल सपुत्र श्री साई राम निवासी गांव करेहड़ी डाकघर भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-01-2022 को मुकाम नागचला के पास फोरलेन में कार न. एच.पी.12(एम)-9991 व कार न. डी.एल.12(सी.ए.)-6746 की आपस में टक्कर हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment