एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग सख्या 04/2022 दिनांक 07/01/22 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी मुकेश पाठक के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत देवा राम पुत्र श्री नूपराम गांव पंजोई डा0 देयाठा तहसील बंजार जिला कुल्लु व देवेन्द्र सपुत्र श्री रोशन लाल गांव चनौण डाकघर चनौण तहसील बंजार जिला कुल्लु के कब्जा से 1.144 किलो ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
मारपीट एवं गाली-गलौच करने के मामले
1. अभियोग सख्या 08/22 दिनांक 06.01.2022 अधीन धारा 341,323506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना ऑट जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता रोशन लाल पुत्र श्री नन्द लाल निवासी गांव डुगांर डाकघर हनोगी तहसील ऑट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.01.2022 को खेम राज व ललित कुमार पुत्र श्री परमदेव निवासी गांव डुगांर दोनो ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2. अभियोग सख्या 12/22 दिनांक 06.1.2022 अधीन धारा 341,323,325 भा.द.स.के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि.प्र.मे शिकायतकर्ता रुकमणी देवी पत्नी श्री परम देव गांव व डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ । कि दिनांक 06.1.2022 को पिकूं उर्फ हल्कू द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता मारपीट की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने का मामला
अभियोग सख्या 02/2022 दिनांक 06.01.22 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तगर्त अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी हुमेन्द्र सिह न. 133 पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पजीकृत हुआ कि दिनांक 06.01.2022 को पुर्ण चन्द पुत्र श्री पोलडू राम गांव व ड़ाकघर शाला तहसील चच्योट जिला मण्ड़ी हि.प्र. ने मुकाम नजद पैट्रोल पम्म चैलचौक गणई सडक के किनारे कवाड़ आदी का सामान रखा था जिससे आम जनता को आने जाने मे बाधा उत्पन्न हो रही थी ।अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग सख्या 13/22 दिनांक 06.1.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. मे अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत भुप सिह पुत्र श्री वीनू राम निवासी गाव कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र.की चिकन कार्नर की दुकान से 2000 मि.ली. देशी शराब बरामद की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment