मारपीट एवं गाली-गलौच करने के मामले
1. अभियोग संख्या 03/2022 दिनांक 03.01.2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मे शिकायतकर्ता बीना देवी पत्नि स्व. श्री पुर्णचन्द निवासी गांव द्रोबडी डाकघर चौतंड़ा तहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ। कि दिनांक 02.01.2022 को शिकायतकर्ता के साथ संजय ने रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 03/2022 दिनांक 03.01.2022 अधीन धारा 353,504,506 भा,द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर मे शिकायतकर्ता अकुश शर्मा सी एच सी बरोट की शिकायत पर पजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 03.01.2022 को सुरेन्द्र निवासी लोई जिला काँगडा (हि.प्र.) को ईलाज के लिए सी एच सी बरोट लाया गया था जो नशे की हालत मे था ईलाज के दौरान उपरोक्त सुरेन्द्र द्वारा मैडिकल आफिसर को गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगा । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
पाकिस्तान की जेलों में नजरबंद भारतीय कैदियों सन्दर्भ में :-
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गृह एवं विदेश मंत्रालय भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक, मण्डी को यह आदेश जारी किया गया है कि वर्तमान में 18 भारतीय नागरिक, जो कि मानसिक रूप से बैहरे एवं गूंगे हैं तथा पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में नजरबंद कैदी हैं ।इस सम्बन्ध में इन भारतीय नागरिकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए गृह एवं विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आग्रह किया गया है कि आप अपने-अपने जिला के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत उनकी पहचान हेतु अभियान चलायें। अत: अगर सूचना एवं पहचान की पुष्टि होती है तो तुरंत जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 01905-223374 पर संपर्क करें ताकि इन 18 भारतीयों की पहचान होने पर उन्हें भारत देश में प्रत्यावर्तन करने के लिए Counselor Access प्रदान किया जा सके। 18 नागरिकों का विवरण फोटो सहित इस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है ।
No comments:
Post a Comment