Tuesday, January 11, 2022

Crime Report on 11 Jan

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने का मामला

अभियोग संख्या 4/22 अधीन धारा 283 दिनाँक 10.01.22  पुलिस थाना करसोग में अन्वेषणाधिकारी मु.आ. हंस राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग  अनन्त राम सपुत्र श्री छापे राम निवासी गाँव बालनी, डाकघर  चुढीधार तहसील करसोग जिला मण्डी के खिलाफ पंजीकृत हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 23/22 दिनांक 10.1.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम थाना बल्ह में स.उ.नि. शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग चिराग सपुत्र श्री हुसन लाल निवासी गाँव व डाकघर नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 25.3 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) बरामद होने पर पंजीकृत हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

मारपीट एवं  गाली-गलौच का मामला

 अभियोग संख्या 4/22 दिनांक 10.1.22 अधीन धारा 323,504,506 भा.दं.सं. थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता उमेश कुमार सपुत्र श्री नेक चंद निवासी गाँव कठला, डाकघर बरोटी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. का शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.1.22 जब यह देश राज की दुकान की दुकान पर वरोटी में मौजूद था तो अजय कुमार  ने उसके साथ मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

No comments:

Post a Comment