एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले
1. अभियोग सख्या 10/2022 दिनांक 19/01/2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी हि.प्र. में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत ओम कृष्ण सपुत्र श्री प्रेम दास निवासी गांव मलोग, डाकघर सराहन. तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 5 किलो 554 ग्राम चरस बरामद की गई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग सख्या 32/2022 दिनांक 19/01/2022 अधीन धारा 21,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत कार नं. एच.पी. 11बी-1200 की तलाशी लेने पर कार में सवार विक्रान्त गुलेरिया सपुत्र श्री नरेन्द्र सिंह निवासी गांव व डाकघर भंगरोटू. तहसील बल्ह, जिला मण्डी, हरिन्द्र सिहं सपुत्र श्री नरेन्द्र सिहं निवासी गांव बरजाणु, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. , घनश्याम सपुत्र श्री सन्त राम निवासी गांव तलवाली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. व जसबीर कुमार सपुत्र श्री राम कृष्ण निवासी गांव जरल, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जे से 120 ग्राम हैरोईन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment