रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 139/21 दिनांक 31-12-2021 अधीन धारा 341,323 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कालू राम सपुत्र श्री नरोतम राम निवासी गांव टीप (सुराहन) डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-12-2021 को राकेश कुमार निवासी गांव सियुन डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 159/21 दिनांक 31-12-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार सपुत्र श्री अमर सिंह निवासी गांव व डाकघर खुरल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-12-2021 को मुकाम धनोटू में टिप्पर न. एच.पी.31(बी)-8075 व कार न. एच.पी.65-7848 की आपसी टक्कर हुई जिससे मोटर साईकिल न. एच.पी.-82-0995 चालक को चोंटें आई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
बिना अनुमति के घर में प्रवेश करना, गाली-गलोच व दंगा करके मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 137/21 दिनांक 31-12-2021 अधीन धारा 452,323,147,149,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मेहर सिंह सपुत्र श्री रणीया राम निवासी गांव मनवाणा डाकघर खुडला तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-12-2021 को राजकुमार, तारा चन्द, उर्मिला देवी, आशा देवी , पुष्पा देवी तथा रचना देवी इक्ठ्ठा होकर शिकायतकर्ता के घर में आकर के घर में आकर गाली-गलोच व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर गाली-गलोच व जान से मारने की धमकी देने का मामला
अभियोग संख्या 272/21 दिनांक 31-12-2021 अधीन धारा 341,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कर्म सिंह सपुत्र श्री इन्द्र सिंह निवासी गांव थलोह डाकघर साईगलु तहसील कोटली जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-12-2021 को मुकाम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साईगलु के समीप गाड़ी न. एच.पी.29(ए)-8587 के चालक ने गाली-गलोच किया व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
महिला के साथ क्रुरता, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला
अभियोग संख्या 322/21 दिनांक 31-12-2021 अधीन धारा 498(ए),323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शकुन्तला देवी पत्नी श्री बाबु राम निवासी गांव जरल डाकघर बटबाड़ा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-12-2021 को शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता को गाली-गलोच दिया, मारपीट, जान से मारने की धमकी व क्रुरता का व्यवहार किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 01 दिनांक 01-01-2022 अधीन धारा 21,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी टेक चन्द विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि सुबह 5:50 बजे दौराने नाकाबंदी मुकाम सलापड़ में बस न. एच.पी.31(बी)-5121 को चैक करने पर परमजीत सपुत्र श्री तिलक राज निवासी गांव व डाकघर धुसाड़ा तहसील अम्ब जिला ऊना व हिमांशु सपुत्र श्री रोशन लाल निवासी गांव संगाहण डाकघर जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी से 94 ग्राम हैरोईन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment