मारपीट एवं गाली-गलौच करने के मामले
1. अभियोग सख्या 06/22 दिनांक 04/01/2022 अधीन धारा 341,323,504,509 भा.द.स. के अन्तर्गत थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता जरीना बीबी निवासी गांव रडु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.12.2021 को राजीव मोहम्मद ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली गलौच की । अभियोग पजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग सख्या 07/22 दिनांक 04/01/2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता राजीव खान निवासी गांव रडु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ। कि दिनांक 31.12.2021 को जरीना वीवी व फिरोज मोहम्मद ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अन्वेषण किया जा रहा है ।
3. अभियोग सख्या 02/22 दिनांक 04/01/2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत महिला थाना मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता नर्वदा देवी निवासी सनयारडी तहसील सदर मण्डी जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ। कि दिनांक 03.01.2022 को समय करीब 05.45 बेज शाम शिकायतकर्ता के बेटे ने इसका रास्ता रोककर मारपीट गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment