Friday, January 28, 2022

Crime Security as on 28 Jan

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 20/22 दिनांक 27-01-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस थाना औट निरीक्षक ललीत महन्त के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत शुभम कमल सपुत्र श्री हेमचन्द कमल निवासी गांव शामरा डाकघर बोगधार उप तहसील नौहरा जिला सिरमौर हाल गांव व डाकघर राजगढ़ तहसील पच्छाद जिला सिरमौर के कब्जा से 94 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 18/22 दिनांक 28-01-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी हेम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत शिवम कुमार उर्फ नवु सपुत्र श्री संजीव कुमार निवासी गांव दियालड़ी  डाकघर व तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के कब्जा से 213.40  ग्राम चरस बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच करने के मामले

 

1.       अभियोग संख्या 14/22 दिनांक 27-01-2022 अधीन धारा 452,323,341,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संदीप कौर निवासी मकान न. 352/12 राम नगर तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-01-2022 को ज्योति व भरत शिकायतकर्ता के घर में घुस गये व शिकायतकर्ता के परिवार के साथ गाली-गलौच व मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 41/22 दिनांक 27-01-2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मित्र देव निवासी गांव पनयाली तहसील बल्ह की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-01-2022 को जब शिकायतकर्ता घर जा रहा था तो हरीश कुमार ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3.       अभियोग संख्या 42/22 दिनांक 28-01-2022 अधीन धारा 341,323,451,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अंजु निवासी गांव पनयाली तहसील बल्ह की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-01-2022 को मित्र देव परिवार सहित शिकायतकर्ता के आंगन में आया और शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4.       अभियोग संख्या 17/22 दिनांक 27-01-2022 अधीन धारा 341,427,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रजनी निवासी गांव व डाकघर कांन्गू तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-01-2022 को शिकायतकर्ता का बेटा बांके बिहारी शराब के नशे में धुत्त होकर घर आया और शिकायतकर्ता को गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

5.        अभियोग संख्या 15/22 दिनांक 27-01-2022 अधीन धारा 341,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दलेर सिंह निवासी गांव सकरैंन जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-01-2022 को मुकाम बी.डी.ओ. ऑफिस धर्मपुर में शशी कुमार ने शिकायकर्ता को रोककर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Monday, January 24, 2022

Crime Security as on 24 Jan

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.      अभियोग संख्या 17/22 दिनांक 23-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बंसी राम सपुत्र श्री संत राम निवासी गांव भतेहर डाकघर सेंन्थल तहसील जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23-01-2022 को संतोष कुमार परिवार सहित शिकायतकर्ता की जमीन पर दीवार लगा रहा था जब शिकायकर्ता ने इसका विरोध किया तो सीता देवी पत्नी श्री संतोष कुमार , शुभम, बुधि सिंह, सोमा देवी, अनु कुमार, पालो देवी, दामोदरी  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट , गाली-गलौच  की और जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 18/22 दिनांक 23-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सीता देवी पत्नी श्री संतोष कुमार निवासी गांव कोहरा डाकघर सेंन्थल तहसील जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23-01-2022 को बंसी राम सपुत्र श्री संत राम निवासी गांव भतेहर डाकघर सेंथल तहसील जोगिन्द्रनगर ने शिकायतकर्ता के खेतों में पत्थर फैंके जब शिकायतकर्ता ने इसके बारे में पुछा तो अभिषेक, संसार चन्द, चन्द्रकान्ता ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट , गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Thursday, January 20, 2022

Crime Report on 20 Jan

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

1.      अभियोग सख्या 10/2022 दिनांक 19/01/2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी हि.प्र. में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत  ओम कृष्ण  सपुत्र श्री प्रेम दास निवासी गांव मलोग, डाकघर सराहन. तहसील करसोग जिला मण्डी  के कब्जा से 5 किलो 554 ग्राम  चरस बरामद की गई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग सख्या 32/2022 दिनांक 19/01/2022 अधीन धारा 21,29  एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत  कार नं. एच.पी. 11बी-1200 की तलाशी लेने पर कार में सवार विक्रान्त गुलेरिया  सपुत्र श्री नरेन्द्र सिंह निवासी गांव  व  डाकघर भंगरोटू. तहसील बल्ह,  जिला मण्डी, हरिन्द्र सिहं सपुत्र श्री नरेन्द्र सिहं निवासी गांव  बरजाणु, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. , घनश्याम सपुत्र श्री सन्त राम निवासी गांव तलवाली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. व जसबीर कुमार सपुत्र श्री राम कृष्ण निवासी गांव जरल, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.  के कब्जे से 120 ग्राम  हैरोईन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Tuesday, January 18, 2022

Crime Report on 18 Jan

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला :-

अभियोग संख्या 15/22 दिनांक 17.01.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना ऑट  जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. बृज भूषण प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत इन्द्र सिंह पुत्र श्री चौवे राम निवासी गांव व डाकघर धवेहड़ तहसील वालीचौकी जिला मण्डी के कब्जा से 627 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करना गालीगलौच व जान से मारने की धमकी का ममला

अभियोग संख्या 30/2022 दिनांक 17-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुनीष पुत्र श्री सुख राम गांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-01-2022 को ओम प्रकाश पुत्र श्री चमन लाल निवासी गांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी व चमन लाल पुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी गांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. उपरोक्त दोनो ने शिकायतकर्ता का  रास्ता रोककर मारपीट,गालीगलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग सख्या 12/2022 दिनांक 17.01.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी हि.प्र. मे नि.अश्वनी कुमार प्रभारी थाना गोहर जिला मण्डी हि.प्र.के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया । जिसके अन्तर्गत लाभ सिह  पुत्र श्री मदन लाल निवासी गांव बाग डाकघर चैलचौक तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1000 मिली लीटर देशी शराब बरामद की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का ममला  

अभियोग संख्या 31/2022 दिनांक 17.01.2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि.प्र.में नवीन कुमार पुत्र श्री भुपाल सिंह निवासी गांव छंगेहड़ (पाथा) डाकघर खखरियाना तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र.के व्यान पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.01.2022 को दौलत राम कार न. एच.पी. 63वी 1706 को लापरवाही एवं तेज रफतार से चला रहा था जिस कारण गाडी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

ले जाने/भगा ले जाने का मामला

अभियोग सख्या 31/2022 दिनांक 17.01.2022 अधीन धारा 363 भा.द स के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. मे एक व्यक्ति की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि उसकी बेटी दिनांक 16.01.2022 से गायब है । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है । 

Monday, January 17, 2022

Crime Security as on 17 Jan

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 09/22 दिनांक 16-01-2022 अधीन धारा 20,21,25,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. कुलदीप चंन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त में थे तो मुकाम सनारली में कार न. एच.पी. 30(ए)-0675 की तलाशी लेने पर हितेश कुमार सपुत्र श्री हरजीत निवासी गांव व डाकघर भंन्थल तहसील करसोग , टंकेशवर दत्त सपुत्र भवानी दत्त निवासी गांव मन्शांना तहसील करसोग और प्यार चंन्द सपुत्र श्री मांगनिया राम निवासी गांव बरहेड़ा तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से  24.60 ग्राम चरस व 1.98 ग्राम हेरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलोच व जान से मारने की धमकी देने का मामला

 

अभियोग संख्या 11/22 दिनांक 16-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जीत सिंह निवासी गांव व डाकघर शाला तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-01-2022 को मुकाम जाच्छ बाजार में कार न. एच.पी.28(ए)-6179 जो सड़क के किनारे खड़ी थी उसके चालक ने शिकायतकर्ता के साथ रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलोच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 14/22 दिनांक 16-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल स.उ.नि. मुन्शी राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-01-2022 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त में थे तो मुकाम पंजालग में गुप्त सूचना के आधार पर अमृत शर्मा सपुत्र श्री राजेश कुमार निवासी गांव कथौण डाकघर पंजालग तहसील लड्भड़ोल जिला मण्डी की दुकान से  08 बोतलें देसी शराब  बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                                            

Saturday, January 15, 2022

Crime Security as on 15 Jan

रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.      अभियोग संख्या 06/22 दिनांक 14-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लीला देवी निवासी गांव हवाणी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-01-2022 को जब शिकायतकर्ता मनरेगा कार्य के लिए जा रही थी तो भाग सिंह व उसकी पत्नी रीता देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 07/22 दिनांक 14-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रीता देवी निवासी गांव हवाणी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-01-2022 को जब शिकायतकर्ता मनरेगा कार्य के लिए जा रही थी तो लीला देवी व उसके बेटे अजय कुमार ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 05/22 दिनांक 14-01-2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी जय सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत कार न. एच.पी.12(सी)-8384 की तलाशी लेने पर अनिल कुमार सपुत्र श्री सोम दत्त निवासी गांव कोट डाकघर बलबिहाल तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के कब्जा से 06 ग्राम अफीम व 1 किलो 20 ग्राम अफीम डोडे बरामद किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 13/22 दिनांक 14-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. पवन कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-01-2022 को दौराने गश्त गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम भट्ठा में नरेश कुमार सपुत्र श्री नेत्र सिंह निवासी गांव व डाकघर मझारनू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान में तलाशी के दौरान 3,300 मि.ली. देसी शराब बरामद की  ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

 अभियोग संख्या 26/22 दिनांक 14-01-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में सोहन लाल सपुत्र श्री साई राम निवासी गांव करेहड़ी डाकघर भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-01-2022 को मुकाम नागचला के पास फोरलेन में कार न. एच.पी.12(एम)-9991 व कार न. डी.एल.12(सी.ए.)-6746 की आपस में टक्कर हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

Thursday, January 13, 2022

Crime Security as on 13 Jan

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.        अभियोग संख्या 06/22 दिनांक 12-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आरती देवी पत्नी श्री शक्ति चंद निवासी गांव बैहंजी डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-01-2022 को शिकायतकर्ता की सास-ससुर व उसके साथ गाली-गलोच व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.        अभियोग संख्या 05/22 दिनांक 12-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रुमा देवी निवासी गांव गरली तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-01-2022 को शिकायतकर्ता के देवर दलेल सिंह ने उसका  रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 04/22 दिनांक 12-01-2022 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी निहरी स.उ.नि. महेन्द्र सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-01-2022 को मुकाम रोहाण्डा बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर होशियार सिंह सपुत्र श्री नेत्र सिंह निवासी गांव व डाकघर पौडाकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी की दुकान से 88,500 मि.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 09/22 दिनांक 12-01-2022 अधीन धारा 279,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में श्री  जगदीश सिंह सपुत्र श्री भगवन्त सिह गांव व डा0 गोहर त0 चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-01-2022 को मुकाम गोहर नजद पुल से कार न. एच.पी.32(ए)-5010 ज्युणी खड्ड में गिरी जिससे कार चालक बिट्टू निवासी गांव कोहलु की मौके पर ही मौत हो गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Wednesday, January 12, 2022

Crime Security as on 12 Jan

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 07/22 दिनांक 11-01-2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी मुख्य आरक्षी सरवण कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दौराने नाकाबंदी मुकाम लोअयर भांवला में संदीप कुमार उर्फ कालू सपुत्र श्री इश्वर दास निवासी गांव रमेहड़ा डाकघर भांवला तहसील हटली (बल्द्वाडा) जिला मण्डी से 2.1 ग्राम हेरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.     अभियोग संख्या 11/22 दिनांक 11-01-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. राम सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दौराने नाकाबंदी मुकाम शनि मंदिर अठारह पेड़े में रोहित सपुत्र श्री विनोद कुमार निवासी हाउस न.337/17 मेन बाजार गुरदासपुर तहसील गुरदासपुर, पंजाब जो एच.आर.टी.सी. बस मनाली अमृतसर में जा रहा था, से 47 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर,गाली-गलोच व मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 03/22 दिनांक 11-01-2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निखिल अटल निवासी गांव हरवानी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11-01-2022 को जब शिकायतकर्ता बाजार जा रहा था तो हेम राज ने उसका रास्ता रोककर गाली-गलोच व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 06/22 दिनांक 11-01-2022 अधीन धारा 341,323,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भुपेन्दर कुमार निवासी गांव मझार तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10-01-2022 को हेत राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर, मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Tuesday, January 11, 2022

Crime Report on 11 Jan

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने का मामला

अभियोग संख्या 4/22 अधीन धारा 283 दिनाँक 10.01.22  पुलिस थाना करसोग में अन्वेषणाधिकारी मु.आ. हंस राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग  अनन्त राम सपुत्र श्री छापे राम निवासी गाँव बालनी, डाकघर  चुढीधार तहसील करसोग जिला मण्डी के खिलाफ पंजीकृत हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 23/22 दिनांक 10.1.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम थाना बल्ह में स.उ.नि. शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग चिराग सपुत्र श्री हुसन लाल निवासी गाँव व डाकघर नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 25.3 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) बरामद होने पर पंजीकृत हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

मारपीट एवं  गाली-गलौच का मामला

 अभियोग संख्या 4/22 दिनांक 10.1.22 अधीन धारा 323,504,506 भा.दं.सं. थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता उमेश कुमार सपुत्र श्री नेक चंद निवासी गाँव कठला, डाकघर बरोटी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. का शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.1.22 जब यह देश राज की दुकान की दुकान पर वरोटी में मौजूद था तो अजय कुमार  ने उसके साथ मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

Friday, January 7, 2022

Crime Report on 7 Jan

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग सख्या 04/2022 दिनांक 07/01/22 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर  मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी मुकेश पाठक के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत देवा राम पुत्र श्री नूपराम गांव पंजोई डादेयाठा तहसील बंजार जिला कुल्लु व  देवेन्द्र सपुत्र श्री रोशन लाल गांव चनौण डाकघर चनौण तहसील बंजार जिला कुल्लु के कब्जा से 1.144 किलो ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

मारपीट  एवं गाली-गलौच करने के मामले

1.     अभियोग सख्या 08/22 दिनांक 06.01.2022 अधीन धारा 341,323506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना ऑट जिला मण्डी हि.प्र.  मे शिकायतकर्ता रोशन लाल पुत्र श्री नन्द लाल निवासी गांव डुगांर डाकघर हनोगी तहसील ऑट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 06.01.2022 को खेम राज व ललित कुमार पुत्र श्री परमदेव निवासी गांव डुगांर दोनो ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2.     अभियोग सख्या 12/22 दिनांक 06.1.2022 अधीन धारा 341,323,325 भा.द.स.के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि.प्र.मे शिकायतकर्ता रुकमणी देवी पत्नी श्री परम देव गांव व डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ । कि दिनांक 06.1.2022 को पिकूं उर्फ हल्कू द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता मारपीट की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने का मामला

अभियोग सख्या 02/2022 दिनांक 06.01.22 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तगर्त अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी हुमेन्द्र सिह न. 133  पुलिस थाना गोहर  के रुक्का पर पजीकृत हुआ कि दिनांक 06.01.2022 को पुर्ण चन्द पुत्र श्री पोलडू राम गांव व ड़ाकघर  शाला तहसील चच्योट जिला मण्ड़ी हि.प्र.  ने मुकाम नजद पैट्रोल पम्म चैलचौक गणई सडक के किनारे कवाड़ आदी का सामान  रखा था जिससे आम जनता को आने जाने मे बाधा उत्पन्न हो रही थी ।अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग सख्या 13/22 दिनांक 06.1.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. मे अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत  भुप सिह पुत्र श्री वीनू राम निवासी गाव कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र.की चिकन कार्नर की दुकान से 2000 मि.ली. देशी शराब बरामद की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

Thursday, January 6, 2022

Crime Security as on 06 Jan

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.      अभियोग संख्य़ा 09/22 दिनांक 05-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-01-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो मुकाम डडौर चौक में सतीश कुमार सपुत्र परस राम निवासी गांव व डाकघऱ भंगरोटु तहसील बल्ह जिला मण्डी से 12 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्य़ा 01/22 दिनांक 05-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. देवदत्त के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-01-2022 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो एक गुप्त सूचना के आधार  पर हेम सिंह सपुत्र श्री हरदेव सिंह निवासी गांव व डाकघर बगस्याड़ तहसील थुनाग जिला मण्डी की दुकान से 6,000 मि.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 05/22 दिनांक 05-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बीरी सिंह निवासी गांव व डाकघर पप्लोग तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-01-2022 को शिकायतकर्ता के साथ उसके बड़े बेटे दिनेश कुमार ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 03/22 दिनांक 05-01-2022 अधीन धारा 341,323,506, भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चन्द्रमणि निवासी गांव राहुली तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-12-2021 को सरला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Wednesday, January 5, 2022

Crime Report on 05 Jan

मारपीट एवं गाली-गलौच करने के मामले

1.       अभियोग सख्या 06/22 दिनांक 04/01/2022 अधीन धारा 341,323,504,509 भा.द.स. के अन्तर्गत थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता जरीना बीबी निवासी गांव रडु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.12.2021 को राजीव मोहम्मद  ने शिकायतकर्ता  का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली गलौच की । अभियोग पजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.        अभियोग सख्या 07/22 दिनांक 04/01/2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता राजीव खान निवासी गांव रडु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ। कि दिनांक 31.12.2021 को जरीना वीवी व फिरोज मोहम्मद   ने शिकायतकर्ता  का रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.        अभियोग सख्या 02/22 दिनांक 04/01/2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत महिला थाना मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता नर्वदा देवी निवासी सनयारडी तहसील सदर मण्डी  जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ। कि दिनांक 03.01.2022 को समय करीब 05.45 बेज शाम  शिकायतकर्ता के बेटे ने इसका रास्ता रोककर मारपीट गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Tuesday, January 4, 2022

Crime Report on 4 january

मारपीट एवं गाली-गलौच करने के मामले

1.         अभियोग संख्या 03/2022 दिनांक 03.01.2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मे शिकायतकर्ता बीना देवी पत्नि स्व. श्री पुर्णचन्द  निवासी गांव द्रोबडी डाकघर चौतंड़ा  तहसील जोगिन्द्र नगर  जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ। कि दिनांक 02.01.2022  को  शिकायतकर्ता के साथ संजय  ने रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.          अभियोग संख्या 03/2022 दिनांक 03.01.2022 अधीन धारा 353,504,506  भा,द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर मे शिकायतकर्ता अकुश शर्मा सी एच सी बरोट की शिकायत पर पजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 03.01.2022 को सुरेन्द्र निवासी लोई जिला काँगडा (हि.प्र.) को  ईलाज के लिए सी एच सी बरोट लाया गया था जो नशे की हालत मे था ईलाज के दौरान उपरोक्त सुरेन्द्र द्वारा मैडिकल आफिसर को गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगा । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 पाकिस्तान की जेलों में नजरबंद भारतीय कैदियों सन्दर्भ में :-

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गृह एवं विदेश मंत्रालय भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक, मण्डी को यह आदेश जारी किया गया है कि वर्तमान में 18 भारतीय नागरिक, जो कि मानसिक रूप से बैहरे एवं गूंगे हैं तथा पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में नजरबंद कैदी हैं ।इस सम्बन्ध में इन भारतीय नागरिकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए गृह एवं विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आग्रह किया गया है कि आप अपने-अपने जिला के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत उनकी पहचान हेतु अभियान चलायें। अत: अगर सूचना एवं पहचान की पुष्टि होती है तो तुरंत जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 01905-223374 पर संपर्क करें ताकि इन 18 भारतीयों की पहचान होने पर उन्हें भारत देश में प्रत्यावर्तन करने के लिए Counselor Access प्रदान किया जा सके। 18 नागरिकों का विवरण फोटो सहित इस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है ।

Monday, January 3, 2022

Crime Report on 3 Jan

आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 02/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. मोहिन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत भुरी सिंह सपुत्र श्री मस्त राम निवासी गांव सास्ती डाकघर उरला तहसील पधर जिला मण्डी की दुकान (मुकाम नजदीक कोटरोपी) से 1500 मि.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.        अभियोग संख्या 05/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी गागल स.उ.नि. जय कृष्ण के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सुनीता देवी पत्नी श्री नरेश कुमार गांव व डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर से 2500 मि.ली. देसी शराब  बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.       अभियोग संख्या 06/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. प्रितम चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत जितेन्द्र कुमार सपुत्र श्री खेम चन्द निवासी गांव सियोहली डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 1500 मि.ली. अबैध शराब  बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4.       अभियोग संख्या 04/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. देव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत गुलाबा राम सपुत्र श्री काला राम निवासी सलाह पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हॉउस चौंक सुन्दरनगर के घर से 2000  मि.ली. अबैध शराब  बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

5.       अभियोग संख्या 02/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह स.उ.नि. नारायण सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत पंकज सपुत्र स्व. श्री हेमराज निवासी गांव सांवल डाकघर सरोआ तहसील चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से 05 लीटर अवैध शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

6.       अभियोग संख्या 02/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कौलोनी जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. नीलम कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत मीना देवी पत्नी श्री अत्तर सिंह निवासी गांव मशोह डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के घर से 3000 मि.ली. अवैध शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

7.       अभियोग संख्या 01/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी स.उ.नि. नरीन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत संत राम सपुत्र श्री प्रभुदयाल निवासी गांव व डाकघर चलहारग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान से 06 बोतलें देसी  शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

8.       अभियोग संख्या 02/22 दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा स.उ.नि. यशपाल सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अमरजीत सपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी गांव लोअर चौंतड़ा डाकघर चौंतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान से 03 बोतलें देसी शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 05/22  दिनांक 02-01-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी ललीत कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत आदर्श सच्चदेवा सपुत्र श्री चन्द्र कुमार निवासी हाउस न. जी/1 5657 मदनगिरी डी.आर. अम्बेदकर नई दिल्ली के कब्जा से 82 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।