महिला के प्रति क्रूरता के मामले
1 अभियोग संख्या 11/2021दिनांक 29.04.2021 अधीन धारा 498(ए0),323,504,34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सुनीता देवी पत्नी श्री पृथी पाल निवासी लुधियाना डाकघर हियूनपेहड़ तहसील धर्मपाल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी पृथीपाल के साथ अप्रैल 2005 में पारम्परिक रिती-रिवाज के साथ हुई है लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया। दिनांक 27.04.2021 को शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता से साथ मारपीट की जिस कारण उसे चोटें आई हैं ।
2 अभियोग संख्या 30/2021 दिनांक 29.04.2021 अधीन धारा498(ए0),323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति डिम्पल पत्नी श्री अजय कुमार निवासी सैंज तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी अजय कुमार सुपुत्र श्री टेक चन्द निवासी सैंज, चच्योट जिला मण्डी के साथ पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ हुई है तथा परन्तु शादी के छह महीने बाद ही शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता से दहेज की मांग करके उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 105/2021 दिनांक 30.04.2021 अधीन धारा 452,323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सपना देवी पत्नी श्री धनीराम निवासी सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.03.2021 को तानिया व मनु ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही ।
चोरी का मामला
अभियोग संख्या 109/2021 दिनांक 29.04.2021 अधीन धारा 379 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गौरव राणा सुपुत्र श्री भूप सिंह राणा निवासी पजेठी डाकघर तलयाहर तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.04.2021 को शिकायतकर्ता ने अपनी मोटरसाईकिल न0 (एच0पी033सी0-5556) को अपने घर के नजदीक रिवालसर-मण्डी रोड़ पर पार्क किया था जिसे शिकायतकर्ता ने सभी जगह ढूंढा परन्तु कही पर भी न पाया तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की उपरोक्त मोटरसाईकिल को चुरा कर ले गया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जब्त शराब का निपटारा :-
दिनांक 29.04.2021 को थाना करसोग द्वारा आबकारी एवं कराधान विभाग (हि0प्र0) के अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस थाना करसोग में पंजीकृत अभियोगों (अभियोग संख्या143/06,159/09, 132/11,121/13,180/15 तथा 115/17) के अन्तर्गत जब्त की गई निम्नलिखित शराब का निपटारा नियमानुसार किया गया :-
किस्म शराब | अंग्रेजी शराब | देसी शराब | अबैध शराब | बीयर |
कुल मात्रा | ----- | 1945 बोतलें | ----- | ---- |
No comments:
Post a Comment