आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 72/21 दिनाँक 12.04.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी/स.उ.नि. मुंशी राम पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत रोहित कुमार सपुत्र श्री राज कुमार निवासी गांव लाँगा, डाकघर ऊटपुर तहसील लडभडोल जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर रोहित कुमार के कब्जा से 8 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 73/21 दिनाँक 12.04.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी/स.उ.नि. मुंशी राम पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत शरद कुमार सपुत्र स्व. श्री रिखी राम निवासी गाँव सन्दला, डाकघर ऊटपुर तहसील लडभडोल जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर शरद कुमार उपरोक्त के कब्जा से 6 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है
3. अभियोग संख्या 49/21 दिनाँक 12.04.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. नीलम कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर जय प्रकाश सपुत्र श्री बंसी लाल निवासी गाँव भौर डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की दुकान (मुकाम गोपाल चौक) की तलाशी लेने पर जय प्रकाश उपरोक्त के कब्जा से 5250 मि.ली. अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है
अभियोग संख्या 49/21 दिनाँक 12.04.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. महेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर राँजू राम सपुत्र स्व. श्री परसु राम , निवासी गांव बैहली , डाकघर चौकी तहसील निहरी जिला मण्डी की दुकान (मुकाम गोपाल चौक) की तलाशी लेने पर राँजू राम उपरोक्त के कब्जा से 3000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है
1. अभियोग संख्या 72/21 दिनाँक 12.04.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी/स.उ.नि. मुंशी राम पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत रोहित कुमार सपुत्र श्री राज कुमार निवासी गांव लाँगा, डाकघर ऊटपुर तहसील लडभडोल जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर रोहित कुमार के कब्जा से 8 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 73/21 दिनाँक 12.04.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी/स.उ.नि. मुंशी राम पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत शरद कुमार सपुत्र स्व. श्री रिखी राम निवासी गाँव सन्दला, डाकघर ऊटपुर तहसील लडभडोल जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर शरद कुमार उपरोक्त के कब्जा से 6 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है
3. अभियोग संख्या 49/21 दिनाँक 12.04.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. नीलम कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर जय प्रकाश सपुत्र श्री बंसी लाल निवासी गाँव भौर डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की दुकान (मुकाम गोपाल चौक) की तलाशी लेने पर जय प्रकाश उपरोक्त के कब्जा से 5250 मि.ली. अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है
अभियोग संख्या 49/21 दिनाँक 12.04.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. महेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर राँजू राम सपुत्र स्व. श्री परसु राम , निवासी गांव बैहली , डाकघर चौकी तहसील निहरी जिला मण्डी की दुकान (मुकाम गोपाल चौक) की तलाशी लेने पर राँजू राम उपरोक्त के कब्जा से 3000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment