Monday, April 26, 2021

CRIME REPORT ON 26 APRIL

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 109/2021दिनांक 25.04.2021 अधीन धारा 451,147,149,323,504, 506  भा0द0स0 पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री श्यामलाल सुपुत्र श्री जालम राम निवासी हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.04.2021 को जब शिकायतकर्ता की पत्नी कमला देवी घर पर थीं तो  सुदामा, रुप लाल, अनु, गंम्बरू व अन्य  जे0सी0बी0 लेकर आये और शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या100/2021 दिनांक 24.04.2021 अधीन धारा 341,323,504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति धर्मी देवी पत्नी श्री राम गोपाल निवासी लोहारडू डाकघऱ डसेहडा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.04.2021 जब शिकायतकर्ता अपने खेतों में  घास काट रही थी तो राम गोपाल ने शिकायतकर्ता को काम से रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान  मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 110/2021 दिनांक  25.04.2021  अधीन धारा  341,323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति चन्दो देवी पत्नी स्व0 श्री  जिन्दू राम निवासी डैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.04.2021 को देशराज व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

4        अभियोग संख्या 108/2021 दिनांक25.04.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री किशन लाल सुपुत्र श्री सौजू राम निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.04.2021 को अजय कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

 

 

No comments:

Post a Comment