मारपीट एवं गाली-गलौच करने के मामले
1. अभियोग संख्या 60/21 दिनाँक 22.04.2021 अधीन धारा 325,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता योग राज शर्मा सपुत्र श्री परमा नन्द निवासी गाँव बरछवाड, डाकघर सुरजपुरबाडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.04.2021 समय करीब 9.30 बजे राज जब यह अपने भाई नेक राम के घर के नज़दीक से जा रहा था तो ऋषिराज श्याम सुन्दर ने शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 100/21 दिनाँक 22.04.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता गोबिन्द राम सपुत्र श्री रघु राम निवासी गाँव अरनोडी, डाकघर कोटली तहसील सदर, जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने खेतों में बकरियाँ चरा रहा था तो अनिल कुमार सपुत्र श्री कशमीर सिंह वहाँ पर आया व उसका रास्ता रोककर गाली-गलौच, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
एन.डी.पी.एस.अधिनियम काम मामला
अभियोग संख्या 99/21 दिनाँक 22.04.2021 अधीन धारा 20,21,29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में मु.आ.टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.04.2021 समय करीब 2 बजे दिन जब यह नाकाबन्दी हेतू भ्यूली में मौजूद थे तो एक फार्चूनर गाडी नं. एच.आर-49-डी-9001 जो पण्डोह की तरफ से आ रही थी की तलाशी लेने पर गाडी में सवार विजय भाटिया सपुत्र श्री अमर सिहं निवासी गाँव बोबर डाकघर जलोड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी, अंकुर धडोच सपुत्र श्री चन्दु राम निवासी गाँव चौतडा डाकघर मैड, तहसील हमीरपुर जिला मण्डी , सौरभ कुमार सपुत्र श्री प्रताप चन्द निवासी गाँव हलूँ, डाकघर थुरल तहसील पालमपुर जिला काँगडा व राकेश कुमार सपुत्र श्री नरेश कुमार निवासी गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 510 ग्राम चरस व 3.38 ग्राम हेरोईन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment