रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से धमकी देने का मामला
अभियोग संख्या 95/2021 दिनांक 08.04.2021 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पती देवी पत्नी स्व. श्री चुन्नी लाल निवासी गाँव व डाकघर काँगु तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 08.04.2021 समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह रसोई निर्माण कार्य करवा रही थी तो नन्द लाल, प्रेम लाल सपुत्र श्री सुधा राम, विन्द्रा पत्नि श्री प्रेम लाल वहाँ पर आये व उसे गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
महिला के प्रति क्रूरता का मामला
अभियोग संख्या 96/2021 दिनांक 08.04.2021 अधीन धारा 498 (ए),323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रीना देवी पत्नी श्री धर्म सिहं निवासी गाँव घमोहु, डाकघर काँगु तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता का विवाह श्री धर्म सिहं से रिति-रिवाज के साथ बर्ष 2007 में हुआ है, विवाह के कुछ महिनों बाद से ही उसके पति द्वारा उसे प्रतिडित किया जा रहा है । दिनाँक 07.04.2021 को शिकायतकर्ता के पति द्वारा उसके साथ व उसके बेटे सुभम के साथ गाली-गलौच एवं मारपीट की गई । इसके अलावा शिकायतकर्ता की सासु मां श्रीमती रेवती देवी द्वारा भी उसके साथ क्रूरता की जाती रही है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment