रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 98/2021 दिनांक 19.04.2021 अधीन धारा 341, 323,451,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति जयवन्ती देवी पत्नी श्री लोकराज निवासी बौस डाकघऱ देवरी तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.04.2021 को पूर्ण चन्द सुपुत्र श्री लेद निवासी बौंस डाकघर देवरी तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता के आगंण में प्रवेश करके शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 97/21 दिनांक 19.04.2021 अधीन धारा 509,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पुष्पालता देवी पत्नी श्री राकेश कुमार निवासी ढण्डाल डाकघर समराहन तहसील कोटली जिला मण्डी(हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.04.2021 को महेन्द्र कुमार, हिमाचली देवी, सीता देवी ने शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 59/2021 दिनांक 19.04.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कान्ता देवी पत्नी श्री हेमराज निवासी द्रुमण डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.04.2021 को नेकराम ,नीलमा देवी व बर्फी देवी, निशा देवी व अक्षय चन्देल उपरोक्त सभी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सडक दुर्घटना के मामले
1 अभियोग संख्या 76/2021 दिनांक 19.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जयराम सुपुत्र श्री नन्तराम निवासी जनलग तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि वह पेशा ड्राईवरी का काम करता है दिनांक 19.04.2021 को ट्रक न0( (पी0बी0-13 ए0डब्यू0-2885) से सरिया लेकर पनारसा जा रहा था तो औट टनल के पास एक बस न0( एच0पी068सी0-4555) जो कि मनाली से धर्मशाला जा रही थी तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता के ट्रक को सामने से टक्कर मार दी जिस कारण पीछे से आ रही कार न0(एच0पी034बी0-1109) को भी टक्कर लगी तथा बस व कार में सवार सवारियों को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 96/2021 दिनांक 19.04.2021 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शुभम सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी सदयाणा डाकघर सदयाणा तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.04.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने टिप्पर न0(एच0पी065-5477) में शेर सिंह के साथ रेता भरकर चलोह गांव के लिये जा रहा था तो साईगलू के पास एक मोटरसाईकिल न0 (एच0पी034बी0-4558) जिस पर दो लडके सवार थे, तेज रफतारी से आया और उपरोक्त शिकायतकर्ता के टिप्पर के साथ टकरा गया जिस कारण मोटरसाईकिल पर सवार दोनों लडको को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment