एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अन्तर्गत मामला
अभियोग संख्या 78/2021 दिनांक 28.04.2021 अधीन धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उपपुलिस अधीक्षक (प्रो0) बसूधा सूद पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.04.2021 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम काढर में मौजूद थीं तो मोटरसाईकिल न0(एच0पी0 37 ई0-1680) की तलाशी लेने विनयदत्त सुपुत्र श्री ईश्वरदास निवासी थाला डाकघऱ काण्डी तहसील पालमपुर जिला कांगडा (हि0प्र0) व राकेश सैणी सुपुत्र स्व0 श्री हरप्यार सिंह निवासी लोहणां डाकघर काण्डी तहसील पालमपुर जिला कांगडां (हि0प्र0) के कब्जा से 80 ग्रांम चरस बरामद की । दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके व अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 77/2021 दिनांक 28.04.2021 अधीन धारा 341, 323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री साहिल कुमार सुपुत्र श्री रुप सिंह निवासी बाहली डाकघर द्राहल तहसीलजोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.04.2021 को दिनेश कुमार सुपुत्र श्री रामेश चन्द, राकेश कुमार सुपुत्र श्री बृज लाल, संजय कुमार सुपुत्र श्री बृज लाल उपरोक्त सभी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 58/2021 दिनांक 28.04.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कुलदीप शर्मा सुपुत्र स्व0श्री लेखराज निवासी साही डाकघऱ भराडी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.04.2021 को प्रेम कुमार सुपुत्र श्री मुनीलाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मामला
अभियोग संख्या 30/2021 दिनांक 29.04.2021 अधीन धारा 4 जुआ अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक व 28.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो गीता राम सुपुत्र श्री देवीदत्त निवासी बरसोआ डाकघऱ शंकरदेहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी लेने (1) रमेश कुमार सुपुत्र श्री तोताराम निवासी खलेच डाकघर शंकरदेहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 (2) भगत राम सुपुत्र श्री गोवर्धन राम निवासी सनोई डाकघऱ शंकरदेहरा डाकघऱ शंकरदेहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0(3) गम्भीर सिंह सुपुत्र श्री सन्तराम निवासी बरनाला डाकघर शंकरदेहरा तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 (4) भुवनेश्वर सुपुत्र श्री नरोत्तम निवासी मजहास डाकघर शंकरदेहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) (5) किशोरी लाल सुपुत्र श्री कुन्दन लाल निवासी मथैनी डाकघर शंकरदेहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) (6) मोहर सिंह सुपुत्र श्री भागचन्द निवासी बकरैन डाकघर शंकरदेहरा जिला मण्डी (हि0प्र0) उपरोस्त सभी को ताश खेलते हुये पाया तथा कब्जा से ताश के पत्ते सहित रुपये मु0 5860/- रुपये बरामद किये । अभिय़ोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment