Tuesday, April 27, 2021

CRIME REPORT ON 27 APRIL

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 77/2021 दिनांक 26.04.2021 अधीन धारा 20,25,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 ज्वाला सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  26.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  नाकाबन्दी पर था तो कार न0(एच0पी0-01-एम0-1868) की तलाशी लेने पर विक्की सुपुत्र श्री गरीब दास निवासी धार डाकघऱ तनुहट्टी तहसील भटयात जिला चम्बा (हि0प्र0)व किरना देवी पत्नी श्री केशव लाल निवासी सैयारी तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 1 किलो 831 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 104/2021 दिनांक 26.04.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी स0उ0नि0 नारायण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  26.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बथली में मौजूद था तो दिले राम सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी ज्युणी रोड डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

2        अभियोग संख्या 111/2021 दिनांक 26.04.2021  अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमलकान्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.04.2021 को जह यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  रामपुर-डुगरैण लिंक रोड़ पर मौजूद था तो  श्याम लाल सुपुत्र श्री खूब राम निवासी छतर डाकघऱ जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  2000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 78/2021 दिनांक 27.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री योगराज सुपुत्र श्री तारा चन्द निवासी कुलाह डाकघऱ खोलानाला तहसील बालीचौकी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता गाडी न0(एच0पी0 65-7973) बतौर कन्डक्टर तैनात है दिनांक 26.04.2021 को हनोगी पुल के पास एक ट्रक न0( एच0पी0-65-7973)जिसे मामदीन सुपुत्र श्री लालदीन निवास हमर डाकघर कोटलू तहसील घुमारवीं जिला विलासपुर चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और उपरोक्त वाहन को टक्कर मार दी जिस कारण लुद्दरमणी सुपुत्र श्री लाजे राम निवासी भुलाण डाकघर महलोगी तहसील औट जिला मण्डी को चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

No comments:

Post a Comment