रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1. अभियोग संख्या 92/2021 दिनांक 04.04.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुभाष चन्द सपुत्र श्री केशव राम निवासी गाँव भंतेहड, डाकघर बरोटी, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 04.04.2021 समय करीब 7 बजे रात जब यह घर वापिस लौट रहा था तो जब यह कान्ता देवी के घर नज़दीक पहुँचा तो श्याम लाल कान्ता देवी के आँगन में बैठकर शिकायतकर्ता को गाली-गलौच करने लगा एवं लकडी के डंडे के साथ मारपीट करने लगा चन्दन, अनुप एवं अनिल ने भी उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 93/2021 दिनांक 04.04.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्याम लाल सपुत्र श्री जय रमा निवासी गाँव व डाकघर डैहर, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 04.04.2021 समय करीब 7.30 बजे रात जब यह कान्ता देवी के आँगन में बैठा था तो सुभाष चन्द उसके साथ मारपीट, गाली-गलौच की व जान से मारने की धमकी दी । इसके अलवा सुभाष चन्द के पारिवारिक सदस्यों केशव राम, विमला देवी व मलका ने भी शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
सड़कदुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 91/2021 दिनांक 04.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सुपत्र श्री थयाहु राम निवासी गांव खेडा, डाकघर चुरड, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 04.04.2021 जब यह अपने दोस्त विकास के साथ मोटरसाईकिल नं. एच.पी.33 -1616 में सवार होकर जा रहा था तो मुकाम सुन्दरनगर झील के पास एक कार तेज़ रफ्तार से उनके साथ टकरा गई जिससे की शिकायतकर्ता व उसके दोस्त व एक अन्य व्यक्ति को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
चोरी का मामला
अभियोग संख्या 53/21 दिनाँक 04.04.2021 अधीन धारा 379 भा.दं. सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता बलबीर सिंह सपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी गाँव कनयाणा, डाकघर भदरवाड, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि कोई नामालुम व्यक्ति उसके मोटरसाईकिल नं. एच.पी. 28 ए-3444 को घर से चुरा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
जिला होटिलियर्ज के साथ बैठक :-
आज, इस जिला के होटिलियर्ज के साथ एक महत्वपूर्ण विषय के ऊपर बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री आशीष शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा की गई , इस अवसर पर श्री पंकज शर्मा उप-निदेशक पर्यटन मण्डी, श्री अखिलेश भारती डी.आई.ओ (एन.आई.सी) एवं आई.बी. के अधिकारियों के अलावा 48 होटिलियर्ज द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज की गई ।
अध्यक्ष द्वारा सभा में उपस्थित होटिलियर्ज को विदेशी मेहमानों (Foreigner visitor ) के आने पर C-Form भरने की अनिवर्यता की विस्तृत रुप से चर्चा की गई व श्री अखिलेश भारती डी.आई.ओ (एन.आई.सी) द्वारा online फार्म भरना सिखाया गया। सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई एवं सभी होटिलियर्ज को अवगत करवाया गया कि हर एक आगन्तुक का रिकार्ड होटल/गेस्ट हाऊस/होम स्टे के एन्ट्री रजिस्ट्रर में दर्ज किया जाना सुनिश्चित किया जाए ।
No comments:
Post a Comment