Tuesday, April 6, 2021

CRIME REPORT ON 06 APRIL


 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 30/21 दिनांक 06.04.2021 अधीन धारा  20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि आज दिनांक 06.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम कुफरधार में मौजूद था तो गाडी न0(एच0पी037जी0-1756) की तलाशी के दौरान ड्राईवर राकेश कुमार सुपुत्र श्री जोगिन्द्र कुमार निवासी पालमपुर तहसील कांगड़ा (हि0प्र0) के कब्जा से  205 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 84/2021 दिनांक 06.04.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्ड़ी में मु0आ0 रविकान्त न0 02 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 06.04.2021 को थनेडा मुहल्ला के पास एक जीप न0(एच0पी0-01एम0-2444) की तलाशी लेने पर ड्राईवर सन्नी  सुपुत्र श्री कुन्दन लाल निवासी सन्यारड़ व  राजू शालीग्राम निवासी थनेड़ा मुह्ल्ला की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 8 बोतलें देसी शराब व 4 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।    

 

 अनाधिकृत प्रवेश व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 26/2021 दिनांक 05.04.2021 अधीन धारा 452,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी पल्लवी ठाकुर सुपुत्री श्री केसर सिंह निवासी लोट डाकघर जाच्छ तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.04.2021 को विशाल ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने की कोशिश की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

वन अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 44/2021 दिनांक 05.04.2021 अधीन धारा 447,379 भा0द0स0 व अधीन धारा 32,33 भारतीय़ वन्य अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रीतम सिंह बर्तमान में  फोरेस्ट गार्ड तीवन बीट तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.04.2021 को शिकायतकर्ता को दूरभाष द्वारा सूचना मिली कि कान्डला नजद कविधार के पास किसी नामालूम व्यक्ति ने पेडों को काट दिया है जिस पर शिकायतकर्ता अपने सहयोगी के साथ मौका पर पहुंचा और पाया कि टिक्कम राम सुपुत्र श्री दयाल सिंह निवासी पोरला, खेमराज सुपुत्र श्री लोहारू राम निवासी पोरला, दुनी चन्द सुपुत्र श्री नारायण दास निवासी पोरला व शालीग्राम निवासी पोरला उपरोक्त सभी डाकघर तीबन तहसील करसोग जिला मण्डी ने चीड़ के 12 पेंडों को काट दिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 45/2021 दिनांक 06.04.2021 अधीन धारा 379,34 भा0द0स0 व अधीन धारा 41,42  भारतीय वन्य अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ केलोधार के पास मौजूद था तो जीप न0 (एच0पी030-2748) की तलाशी लेने पर  अनिल कुमार सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी बालणा डाकघर करसोग जिला मण्डी हि0प्र0, गंगा राम  सुपुत्र श्री लाजी राम निवासी वालना डाकघर करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) व हेमराज सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी सेरीबंगलों तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 66 अदद नग देवदार बरामद किये।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 38/2021 दिनांक 05.04.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुशील कुमार सुपुत्र श्री भाग सिंह निवासी ततोही डाकघऱ सिद्वपुर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.04.2021 को शिकायतकर्ता को साईबर अपराधियों द्वारा झांसा देकर शिकायतकर्ता के खाते से 1,89,999/-रुपये निकाले लिये गये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment