मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला
अभियोग संख्या 109/21 दिनाँक 02.05.21 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता ललित कुमार सपुत्र स्व.श्री गोबिन्द राम, निवासी गाँव व डाकघर राजगढ, तहसील बल्ह , जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 02.05.2021 समय करीब 6 बजे शाम जब यह अपने आंगन कोई कार्य कर रहा था तो गौरव व टिंगु निवासी सकरोहा वहाँ पर आये व शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने लगे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
एन.डी.पी.एस.अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 39/21 दिनाँक 02.5.2021 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में स.उ.नि. शेर सिहं अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत मतियाणा में अफीम की खेती करना पाई गई मौका पर 698 अफीम के पौधे उगे हुए पाये गये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 40/21 दिनाँक 02.5.2021 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में निरीक्षक ईन्द्र सिहं अन्वेषणाधिकारी एस.एन.सी.सी. फलाईंग यूनिट कुल्लू के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत कुलज्याण में अफीम की खेती करना पाई गई मौका पर 1050 अफीम के पौधे उगे हुए पाये गये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment