Tuesday, May 18, 2021

Crime Report on 18 May

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 130/21 दिनांक 17-05-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रभारी पुलिस चौकी गागल स.उ.नि. जय कृष्ण के रुक्का पर पुलिस थाना बल्ह में पंजीकृत हुआ कि दिनांक 17-05-2021 को एक गुप्त सुचना के आधार पर कृष्ण चन्द सपुत्र श्री दास राम निवासी कांधीतारपुर डाकघर सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 2000 मि.लि. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2.      अभियोग संख्या 133/21 दिनांक 17-05-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर में प्रभारी थाना निरीक्षक कमल कांत के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भ्रजवानु नामक स्थान पर थे तो एक गुप्त सुचना के आधार पर नीमा देवी पत्नी स्व. श्री मुंशी राम निवासी गांव कन्डयाह डाकघर जुगाहन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से  5000 मि.ली. अवैध देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

रास्ता रोक कर मारपीट करने के मामले

1.    अभियोग संख्या 85/2021 दिनांक 17-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता बाले राम सपुत्र श्री रुप दास निवासी गांव परौल डाकघर बालू तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-05-2021 को जब यह अपने खेतों में काम कर रहा था तो छोटे भाई बेली राम व बेली राम के बेटे दत राम और हुक्कम चन्द निवासी गांव परौल डाकघर बालू तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोक कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.    अभियोग संख्या 86/21 दिनांक 17-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता बेली राम सपुत्र श्री रुप दास निवासी गांव परौल डाकघर बालू तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-05-2021 को शिकायतकर्ता के भाई बाले राम ने उसका रास्ता रोक कर मार पीट व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। 

No comments:

Post a Comment