आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 63/21 दिनांक 24-05-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स.उ.नि. अशोक राणा अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत दौलत राम सपुत्र श्री माया राम निवासी गांव क्लौण डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 4.50 लीटर अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1. अभियोग संख्या 54/21 दिनांक 25-05-2021 अधीन धारा 353, 332, 341, 504, 506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हामिद खान सपुत्र श्री बलिया खान निवासी गांव भड़ीयार डाकघर ब्रांग तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-05-2021 को जब यह मुकाम गांव भड़ीयार से आ रहा था तो माजिद खान सपुत्र श्री करीम खान व उसकी बहन सरदारा वीवी और भतीजे अजमल खान ने शिकायतकर्ता को रोका व मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 40/21 दिनांक 24-05-2021 अधीन धारा 341, 323 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कमला देवी पत्नी श्री गिरधारी लाल निवासी गांव सिहरी डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि लीला देवी व उसके रिस्तेदारों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोक कर मार पीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment