रास्ता रोक कर मारपीट करने का मामला
1. अभियोग संख्या 138/21 दिनांक 20-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता दलीप कुमार सपुत्र स्व. श्री दुर्गा राम निवासी गांव धार, डाकघर नालग, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-05-2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी गउशाला की ओर जा रहा था तो रोहित कुमार व शन्नी सपुत्र श्री सोहन लाल निवासी गांव धार, डाकघर नालग, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि.प्र. नें शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
आबकारी अधिनियम का मामला
1. अभियोग संख्या 59/21 दिनांक 20.05.201 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पुलिस थाना पधर में पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत रविन्द्र कुमार सपुत्र श्री लाल चन्द निवासी गांव नांडी, डाकघर व तहसील कटौला, जिला मण्डी के कब्जा से 2 वोतलें अंग्रेजी शराब , 7 बोतलें देसी शराब व 10 बोतलें वीयर की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 60/21 दिनांक 20.05.201 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत उप.निरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत मनोहर लाल सपुत्र श्री डोडा राम निवासी गांव व डाकघर नौली, तहसील जोगिन्द्रनगर, जिला मण्डी के कब्जा से 8 बोतलें वीयर की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3. अभियोग संख्या 87/21 दिनांक 20.05.201 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत स.उप.निरीक्षक ज्वाला सिहं अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत अरविन्द कुमार सपुत्र श्री दीना नाथ निवासी गांव दीवर, डाकघर पनारसा, तहसील औट, जिला मण्डी के कब्जा से 9 बोतलें देशी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
4. अभियोग संख्या 135/21 दिनांक 20.05.201 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत उप.निरीक्षक रजत राणा अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके एक गुप्त सूचना के आधार पर राज कुमार सपुत्र श्री हरीमन निवासी नैताला , डाकघर रजवाडी, तहसील बल्ह, जिला मण्डी के कब्जा से 2 लीटर अवैध शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment