एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 92/19 दिनांक 03.08.19 अधीन धारा 20,29 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में निरीक्षक ललित महन्त प्रभारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम सिल्ली लारजी में मौजूद था तो स्कूटी न0( एच0पी033ई0-6952 की तलाशी के दौरान दीक्षित कुमार सुपुत्र श्री राजेन्द्र कुमार निवासी मण्डलोग डाकघर रन्धाड़ा तहसील सदर जिला मण्डी व रमेश कुमार सुपुत्र श्री नारायण दास निवासी मण्डलोग डाकघर रन्धाडा तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 427 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 131/19 दिनांक 03.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो प्रताप चन्द सुपुत्र श्री बबलू राम निवासी आम्बी डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब की बरामद की । स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 132/19 दिनांक 03.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो बसन्त सिंह सुपुत्र श्री नेत्र सिंह निवासी लुहारड़ी डाकघर रंधाड़ा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 07 बोतले देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी
हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती-2019 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दिनाँक 11.08.2019 को इस जिला के दो विभिन्न परीक्षा स्थलों (1. Sirda Engineering College, नौलखा, सुन्दरनगर 2. Jawaharlal Nehru Government Engineering College, सुन्दरनगर ) पर किया जा रहा है । परीक्षा का समय 12:00 बजे दोपहर से 1:00 बजे दोपहर तक का है । हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय-शिमला द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण योग्य अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र (Admit Card) अभ्यार्थियों के ई-मेल पत्ते पर भेज दिये गये हैं, अत: योग्य अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे लिखित परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) का प्रिन्ट अपनी ई-मेल से निकाल लें । Admit Card लिखित
परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य दस्तावेज होगा एवं परीक्षा स्थल पर परीक्षा अधीक्षक को दिखाना होगा। यदि किसी कारणवश किसी अभ्यार्थी को लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र (Admit Card) ई-मेल से प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे अभ्यार्थी पुलिस लाईन मण्डी से Admit Card का प्रिन्ट दिनाँक 03.08.2019 से 08.08.2019 (समय 10 बजे प्रात: से 4 बजे शाम) तक प्राप्त कर सकते हैं । लिखित परीक्षा के लिए अभ्यार्थी प्रात: 10:00 बजे परीक्षा स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें एवं अभ्यार्थी अपने साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र अथवा ड्राईविंग लाईसैंस ) परीक्षा स्थल पर अवश्य लायें । सभी अभ्यार्थी परीक्षा के लिये अपने साथ क्लीप वोर्ड व ब्ल्यू /ब्लैक बाल पैन साथ लायें ।
No comments:
Post a Comment