Thursday, August 22, 2019

CRIME REPORT ON 22 AUG.


 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 223/19 दिनांक 21.08.19 अधीन धारा 15 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी  में  मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 21.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो ट्क न0( एच0पी011-7040) की तलाशी करने पर मकाडू राम सुपुत्र श्री दमोदर दास निवासी धमेहर डाकघर चौतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  405 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया ।  मु0आ0 हरीश कुमार न0 79 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या  233/19 दिनांक 21.08.19 अधीन धारा341, 323,504 भा0द0स0  पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरपत राम सुपुत्र श्री हेच राम निवासी भ्यूरा डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.08.19 को  सुनील कुमार सुपुत्र श्री नरपत राम निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।मु0आ0 मनोज कुमार न0 50 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 87/19 दिनांक 21.08.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी मे  मा0मु0आ0 बलदेव  चन्द न0 495 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.08.19 को  जब यह अन्य  पुलिस कर्म्चारियों के साथ गश्त पर मुकाम सेगली पुल पर मौजूद था तो राम सिंह सुपुत्र श्री डोड राज निवासी व डाकघर अलीगढ़ जिला बरेली ( उत्तर-प्रदेश) ने सड़क के साथ ही  रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी। मा0मु0आ0 बलदेव चन्द न0 495  पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 222/19 दिनांक 21.08.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.08.19 को शिकायतकर्ता की बहन की बेटी घर बापिस न आई तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि  कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की बहन की बेटी को भगा कर ले गया है ।  स0उ0नि0 जगत राम ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  305 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  67,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 4500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                               

No comments:

Post a Comment