आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 94/19 दिनांक 14.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लोअर थाना में मौजूद था तो मिलखी राम सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी लोअर थाना डाकघर जहमत तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 01 बोतल देसी शराब की बरामद की । स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 223/19 दिनांक 14.08.19 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दक्षेश राणा सुपुत्र श्री नागेन्द्र कुमार निवासी गाँव बैहल डाकघर पैड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दि0 14-8-19 को जब शिकायतकर्ता मण्ड़ी बस स्टैण्ड में समय 4.30 बजे दिन अपने दोस्तो जितेन्द्र कुमार@ अजु व भास्कर के साथ अपनी गांव की तरफ जाने वाली बस का इन्तजार कर रहा था तो हरीश कुमार, नवु राणा व योगेश राणा ने मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ मारपीट की। मु0आ0 टेक चन्द न03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 224 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 49,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment