Thursday, August 8, 2019

CRIME REPORT ON 08 AUG.


आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 213/19 दिनांक 07.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मणडी में स0उ0नि किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  07.08.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम हटौण में मौजूद था तो  कान्ता देवी पत्नी श्री लाल चन्द निवासी हटौँण तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  2 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

1     अभियोग संख्या 80/19 दिनांक 07.08.19 अधीन धारा 341,323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सीता देवी पत्नी श्री हरि राम निवासी सिल्ह डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.19 को यशपाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 प्रकाश चन्द न0 911 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2     अभियोग संख्या 81/19 दिनांक 07.08.19 अधीन धारा 451, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रोशनी देवी पत्नी श्री चमन लाल निवासी मेहरान डाकघर सपनोट तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.08.19 को झावती राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 केसर सिंह न0 905 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोक-मार्ग में बाधा डालने के  मामले

1     अभियोग संख्या 82/19 दिनांक 07.08.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  म0आ0 भारती ठाकुर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 07.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम धनोटू में मौजूद थी तो पाया कि दिनेश कुमार सुपुत्र श्री भगवान सिंह निवासी बडवारी कलां डाकघऱ नीमाहली जिला ईटा( उत्तर-प्रदेश) ने सडक के साथ में रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । म0आ0 भारती ठाकुर मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

2     अभियोग संख्या 134/19 दिनांक 07.08.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  उ0नि0 प्रदीप कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 07.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नवाही में मौजूद था तो पाया कि  विवेक शर्मा सुपुत्र श्री प्रभू राम निवासी जुकैण  तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने सडक पर कंकरीट का ढेर लगा रखा था जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । आ0 अशोक कुमार न0 611 मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

3     अभियोग संख्या 137/19 दिनांक 07.08.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिनद्रनगर जिला मण्डी में  आ0  रविन्द्र सिंह न0 704  के रुक्का पर पंजीकृत  थाना हुआ कि दिनांक  07.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढेलू में मौजूद थ़ा तो पाया कि सुरेश कुमार सुपुत्र श्री चुहड़ सिंह निवासी ढेलू मोड़ जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 ने  सड़क के  साथ ही मोटर साईकिल रिपेयर का काम लगा रखा था जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । आ0  रविन्द्र सिंह न0 704 मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस द्वारा पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 222 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  52,000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  5 चालान व  500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

  

 

                                                  

No comments:

Post a Comment