Tuesday, August 13, 2019

CRIME REPORT ON 13 AUG

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 219/19 दिनांक 12.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बिन्द्रावणी में मौजूद था तो लाल सिंह मेहता सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह मेहता निवासी  गाँव सिल्हाकिपड़ डाकघर दुदर तहसील  सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 7 बोतलें देसी शराब की बरामद की गई। स0उ0नि0 किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्होह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2       अभियोग संख्या  220/19 दिनांक 12.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्होह के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 12.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बिन्द्रावणी में मौजूद था तो अरुण कुमार सुपुत्र  श्री कृष्ण चन्द निवासी गाँव वानण डाकघर पधियूं तहसील व थाना सदर मण्डी जिला मण्डी  की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3 बोतलें देसी शराब की बरामद की गईं । स0उ0नि0 किशोरी लाल अन्वेषणआधिकारी पुलिस चौकी पण्होह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1         अभियोग संख्या 211/19 दिनांक 12.08.19 अधीन धारा 342, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रामजनी पत्नी श्री जीत राम निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.19 को बांके विहारी व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता को  कमरे में रोकककर उसके साथ मारपीट की जिस कारण उसे चोटें आई हैं । स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 213/19 दिनांक 12.08.19 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रमेश कुमार सुपुत्र श्री हंसराज निवासी व डाकघर कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.19 को जमना दास ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  349 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 69,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 19 चालान व  1900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                                                 

No comments:

Post a Comment