Thursday, August 1, 2019

CRIME REPORT ON 01 AUG.


आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 83/19 दिनांक 31.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में  निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 31.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भांवला चौंक पर मौजूद था तो जतिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री किशोरी लाल  निवासी धनवी तहसील भोंरज जिला हमीरपुर (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 5 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1     अभियोग संख्या 197/19 दिनांक 31.07.19 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री आनंन्द किशोर सुपुत्र श्री रुप लाल निवासी रोपा डाकघर धवाल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.07.19 को स्नोहा के पास  हेमराज व विजय कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 198/19 दिनांक 31.07.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजकुमार सुपुत्र श्री राम लाल निवासी सनीहण डाकघर धवाल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.07.19 को  स्थान सनोहा के पास आनंन्द व सुरेन्द्र ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 हेमसिंह न0 37 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।सडक- दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 203/19 दिनांक 31.07.19 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री श्री दीक्षित पठानिया सुपुत्र श्री ललित कुमार निवासी गाँव चेला डाकघर सेहली तह0 कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  31.07.19 को जब शिकायतकर्ता कपिल सुपुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी के साथ गाडी न0( एच0पी033सी0-0345) में सवार होकर नागचला की ओर आ रहा था तो  ब्राधीबीर के पास एक बस न0(एच0पी0-63डी-1551) तेज रफ्तारी  आई और तथा शिकायतकर्ता की गाडी को टक्कर मार दी । मु0आ0 गुलाब सिंह न0 405 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  239 चालान व उल्लंघनकर्ताओं  से  47,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7चालान व 700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1चालान व  500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।


                            

         

                                                                                                                   

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment