Friday, January 25, 2019

Crime Report on 25 Jan

मारपीट करने के मामले 

1.      अभियोग  संख्या 16/19 दिनांक 24.01.19 अधीन धारा 341,323,506, 34 भा.दं.सं.  पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  रुकशाना पत्नी श्री सरवेर हुशेन निवासी गाँव  डिनक, डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.01.19  को रासिदा वीवी , ताहिर, डोगरा व रफ़िक ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । मु.आ. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.      अभियोग  संख्या 18/19 दिनांक 24.01.19 अधीन धारा 341,323,504,506, 147,149 भा.दं.सं.  पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  अनिल कुमार सपुत्र श्री जीत राम निवासी कंडयाह, डाकघर जुगाहन, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.01.19  को चंदन, भानू, मोहित, विशाल, गोलू व शुभम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । मु.आ. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 23/19 दिनांक 24.01.19 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  मु.आ. रोशन लाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.1.2019 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व यातायात चैकिंग पर मुकाम   गुटकर  में मौजूद था तो पाया कि  कर्म सिंह सपुत्र श्री बीरु राम निवासी गाँव कोना, डाकघर  नानकपुर, तहसील कालका , थाना मदावल, जिला पंचकूला, हरियाणा ने सडक के साथ टेटी वीयर की अस्थाई दुकान खोल ली है, जिससे आम जन के लिए  सडक में बाधा उत्पन्न हो रही थी। मु.आ. रोशन लाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग  संख्या 14/19 दिनांक 25.01.19 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं.  पुलिस थाना  करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  परमानंद सपुत्र श्री तुला राम , निवासी गाँव  घलोग, डाकघर कौ,  तहसील करसोग, जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.01.19  समय करीब 8.30 बजे प्रात:  शिकायतकर्ता का बेटा जितेन्द्र कुमार लालग स्कूल जीप नं. एच.पी. 30-3943 में गया था जिसे राज कुमार चला रहा था परन्तु जब  जीप लालग के पास पहुँची तो चालक की तेज़ रफ़तारी व लापरवाही के कारण जितेन्द्र कुमार गाड़ी से गिर गया जिस कारण से जितेन्द्र कुमार को चोटें आई है । मु.आ. छज्जु राम अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

            चालान

     मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  298 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं      से 48,000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 500/- रुपये जुर्माना    बसूल किया  व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 19, 500 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

No comments:

Post a Comment